- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsधनतेरस से पहले खरीददारी का खास आज संयोग, 70 करोड़ का कारोबार...

धनतेरस से पहले खरीददारी का खास आज संयोग, 70 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद

- Advertisement -

सीकर. त्योहारी खुशियों के साथ बाजार भी अब पूरी तरह चमकने लगा है। इस बार धनतेरस से पहले खरीददारी का खास संयोग होने की वजह से गुरुवार को बाजार खरीददारी से गुलजार होगा। गुरु पुष्य नक्षत्र पर खरीददारी का खास संयोग होने की वजह से जिलेवासियों ने खरीददारी की तैयारी पूरी कर ली है। एक्सपर्ट की मानें तो खास संयोग में गुरुवार को 50 से 70 करोड का कारोबार होने का अनुमान है। यह संयोग दो दिन तक जारी रहेगा। ज्योतिष के जानकारों का कहना है कि नक्षत्रों का राजा पुष्य नक्षत्र में खरीददारी का विशेष योग 28 व 29 अक्टूबर को दो दिन तक रहेगा। इस दौरान आभूषण, भूमि- भवन, घरेलू उपयोग की सामग्री, वाहन, बर्तन, सोने-चांदी के सिक्के, मूर्ति, बही-खाते आदि की खरीददारी कर सकेंगे। पुष्य नक्षत्र में चर, स्थिर, शांति पौष्टिक आदि सभी शुभ कार्य सिद्ध होते हैं। गुरुवार को गुरु पुष्यामृत महायोग भी बन रहा है। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि दीपावली के छह दिन पूर्व गुरुवार को खरीदारी का विशेष मुहूर्त पुष्य नक्षत्र सुबह 9.40 बजे से शुरू होगा, जो दूसरे 11.37 बजे तक रहेगा।
पुष्य नक्षत्र के साथ कई खास संयोगइस ऊध्र्व मुख नक्षत्र में सभी प्रकार की खरीदी शुभता व स्थिरता प्रदान करती है। इस दिन गुरु पुष्यामृत, सर्वार्थ सिद्धि, भानु सप्तमी, अहोई अष्टमी, शनि व गुरु मकर की युति, साध्य व शुभ योग भी बन रहे है, जो इस दिन को और भी खास बना रहे है। ऐसे में लोगों की ओर से धनतेरस के साथ इस दिन भी खरीददारी किए जाने की तैयारी है।
शुभ मुहूर्त गुरु पुष्यामृत योग को खरीदी के लिए बहुत ही शुभ मुहूर्त माना जाता है। वर्षों से लोग गुरुपुष्यामृत योग पर सोना, घर, वाहन, इलेक्ट्रानिक्स उपकरण आदि की जमकर खरीददारी करते हैं। गुरुवार से रियल एस्टेट कारोबार में भी उछाल आने की उम्मीद है। कई लोगों नें इन दो दिनों फ्लैट, भूखंड व भवन सहित अन्य जमीनों की रजिस्ट्री कराने की तैयारी की है।
 
इधर, धनतेरस की भी बुकिंग शुरूकोरोना के बाद बाजार पूरी तरह अनलॉक हो गया है। ऐसे में धनतेरस के लिए बुकिंग का दौर लगातार जारी है। ऑटोमोबाइल व सर्राफा के अलावा इलेक्ट्रोनिक्स एवं मोबाइल मार्केट में भी धनतेरस की बुकिंग में काफी उछाल आया है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार पिछली धनतेरस से भी ज्यादा कारोबार होने की उम्मीद है।दीवाली जैसे-जैसे नजदीक, वैसे और ज्यादा उत्साह
दीवाली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही लोगों में खरीददारी का उत्साह बढ़ता जा रहा है। त्योहारी सीजन की वजह से आठ बजे ही बाजार खुलने लगा है। इसके अलावा देर रात तक शहर के अलावा जिला मुख्यालय पर भी खरीददारी का दौर जारी है।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -