- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsमां से मिलने आ रहे फौजी की सड़क हादसे में मौत

मां से मिलने आ रहे फौजी की सड़क हादसे में मौत

- Advertisement -

पचलंगी/ सीकर. दिल्ली मेगा हाईवे पर झड़ायानगर मुख्य बस स्टैंड के पास बुधवार देर रात्रि को अज्ञात वाहन की टक्कर से एसएसबी के दिल्ली में तैनात जवान रोशन कुमार (32) पुत्र ईश्वर सिंह की मौत हो गई। वह सीकर जिले के रामपुरा गुंगारा का रहने वाला था। अपनी बीमार मां शान्ति देवी का उपचार करवाने तथा उससे मिलने के लिए आ रहा था। रास्ते में यह हादसा हो गया। पचलंगी चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह उदयपुरवाटी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं जवान की मौत की सूचना पर दिल्ली से निरीक्षक दिनेश कुुमार यादव, हैड कांस्टेबल राज यादव, सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य जवान मौके पर पहुंचे। रोशन कुमार की पत्नी सुर्मिला सुण्डा जयपुर में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। घटना की सूचना पर रोशन के माता – पिता ईश्वर सिंह,शान्ति देवी, पत्नी सुर्मिला व बेटे यमन व बेटी रिया का रो – रो कर बुरा हाल हो गया। पैतृक गांव रामपुरा गूंगारा(सीकर)में जवान की राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।निष्पक्ष जांच को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन सीकर. हत्या की आशंका जताते हुए मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पीडि़त परिवार ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। अनीता निवासी पुरा छोटी, धोद ने बताया कि सीकर-जयपुर हाईवे स्थित एक होटल में उसके पिता गणपतराम जाट का शव रजाई में मिला था। गणपतराम के सिर पर गंभीर चोटें थीं तथा सिर पर मफलर बंधा हुआ था। एसआई कंचन उसके पिता के शव को बिना सूचना दिए ही एसके अस्पताल की मोर्चरी में लेकर आ गईं थीं। उसने बताया कि मेरे पिता की हत्या की गई थी। पिता की जेब से मोबाइल व पहचान पत्र भी जब्त किया गया था। इसके बाद भी कोई जानकारी नहीं दी गई। एसके अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस ने चार दिन में आरोपियों को पकडऩे का आश्वासन दिया था। लेकिन किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।अपहरण का आरोपी गिरफ्तारसीकर. जिले के ग्रामीण इलाके में नाबालिग के अपहरण करने के आरोपी को गुरूवार को पुलिस ने प्रदेश के ही दूसरे जिले से गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी ने बताया कि नाबालिग के पिता बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद गठित टीम के अथक प्रयासों से नाबालिग के कर्नाटक में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद नाबालिक को बेलगाम जिले से दस्तयाब कर लिया था। इसके बाद टीम ने आरोपी की तलाश शुरू की और इसके बाद गुरुवार को गिरफ्तार किया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -