सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके के बिहार गांव में सोमवार रात को एक मकान में टीवी में विस्फोट के साथ घर में आग लगने का मामला सामने आया है। जिसमें लाखों का समान खाक हो गया। हादसे का शिकार परिवार मंतूराम सोनी का है। जिसके घर में हादसा देर रात ढाई बजे हुआ। जिससे पूरा परिवार एकबारगी सकते में आ गया। आग लगने के वास्तविक कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
अचानक धमाके के साथ आगपीडि़त मंतूराम सोनी ने बताया कि सोमवार रात को पूरा परिवार खाना खाकर चौक में आराम से सो गया था। इसी बीच देर रात करीब ढाई बजे मकान में अचानक एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। मकान ने अंदर जाकर देखा तो टेलीविजन फ टा हुआ था और चारों ओर धुआं फैला हुआ था। टीवी फ टने की वजह से उसके कांच के टुकड़े जगह-जगह फैले थे। वहीं पास रखे कपड़ों और कपड़ों में रखे लगभग 70 हजार रुपए जल गए। सुबह ग्रामीणों को सूचना मिलने पर जाकर देखा तो धुएं की वजह से मकान जगह-जगह काला हो चुका था। सूचना पर पाटन प्रधान सुवालाल सैनी, सत्यवीर यादव, उप सरपंच रामकुमार यादव, विनोद सोनी, रामलखन शर्मा आदि ने पहुंचकर घटना से पटवारी को अवगत करवाया।
व्यापारी से लूट का प्रयास करने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तारपाटन. कस्बे के करजो मोड़ पर सोमवार शाम एक दवा व्यवसाई को जान से मारने की धमकी देकर लूट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बृजेश सिंह तंवर ने बताया कि कस्बे के वार्ड नम्बर 13 निवासी अशोक यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी वहां एक तेज रफ्तार जीप आई। जिसमें से तीन युवक उतर कर उसकी दुकान पर आए। उन्होंने आते ही अशोक को जान से मारने की धमकी देकर उसे सारे रुपये देने के लिए कहा। मना करने पर युवकों ने दुकान के काउंटर पर ठोकर मारना शुरू कर दिया। अशोक के चिल्लाने पर आसपास के दुकानदार जमा हो गए, तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से फरार हो गए। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर जांच शुरू की तथा अलवर जिले के बबेरा गांव से दो आरोपियों सुभाष गुर्जर व रामफ ल गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात के दौरान काम में ली गई जीप को भी जब्त कर लिया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -