- Advertisement -
HomeNewsहाइवे पर गोधे से टकराकर बोलेरो में लगी भीषण आग, 6 सवारियों...

हाइवे पर गोधे से टकराकर बोलेरो में लगी भीषण आग, 6 सवारियों ने कूदकर बचाई जान, हादसा टला

- Advertisement -

श्रीगंगानगर. सूरतगढ़ नेशनल हाइवे पर सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे बाद गांव मांझूवास के समीप सडक़ पर अचानक आए गोधे से बोलेरो टकराने पर भीषण आग लग गई। बोलेरो में सवार छह सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में एक वृद्ध घायल हो गया तथा दो अन्य व्यक्तियों को चोटें आई हैं।
 
बोलेरो में सवार 18 एसडी श्रीविजयनगर निवासी प्रगट सिंह व बलजीत कौर ने बताया कि उनके पिता फतेह सिंह (80) का यहां राजकीय चिकित्सालय श्रीगंगानगर में इलाज चल रहा था। सोमवार शाम को ही उनको यहां से छुट्टी दिलाकर बोलेरो में गांव ले जा रहे थे। इस दौरान बोलेरो में फतेह सिंह, प्रगट सिंह, सरजीत कौर, जसपाल सिंह, बलजीत कौर सहित छह जने सवार थे।
 
गांव जाते समय सूरतगढ़ नेशनल हाइवे पर मांझूवास के समीप अचानक रोड पर गोधा आ गया। वहीं सामने आते वाहन की लाइट पडऩे के कारण चालक को गोधा दिखाई नहीं दिया और बोलेरो गोधे से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि भिड़ते ही बोलेरो के इंजन में आग लग गई। हादसे के दौरान बोलेरो में सवार महिलाओं में चीख पुकार मच गई। बोलेरो में आगे की तरफ आग लगती देखकर सभी कूदकर जान बचाई।
 
इसी दौरान वहां मौजूद लोगों ने सभी बोलेरो से दूर हटा दिया। मामले की सूचना पुलिस व दमकल, एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरों के आसपास से लोगों को दूर हटाया और बोलेरो सवार व्यक्तियों को एम्बुलेंस से राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। हादसे में घायल फतेह सिंह (80) को भर्ती कराया गया है। वहीं सरजीत कौर व अन्य को मामूली चोटें आई है। हादसे में गोधे की मौत हो गई।
 
हादसे के बाद बोलेरो में आग लगने पर रोड के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बोलेरो की टंकी डीजल से फुल होने के कारण फटने की आशंका के चलते सभी वाहनों को रोक दिया गया। दमकल वाहन काफी देरी से मौके पर पहुंचा और बोलेरो में लगी आग पर काबू पाया।
 
बोलेरो पूरी तरह जल चुकी थी। प्रत्यक्षदर्शी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जसकरण सिंह ने बताया कि यहां बोलेरो में लगी भीषण आग के कारण लोगों को दूर हटा दिया था, जिसके चलते जाम लग गया था। बाद में लोगों व पुलिस ने बोलेरो व मृत गोधे को सडक़ से एक तरफ हटाकर यातायात सुचारु कराया गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -