- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में कोरोना के 71 एक्टिव मरीज, 129 को लगा टीका

सीकर में कोरोना के 71 एक्टिव मरीज, 129 को लगा टीका

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में शुक्रवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिले। जबकि 9 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले के कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 71 हो गई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक में दो तथा सीकर शहर में कोरोना का एक नया मरीज मिला है। जिनके उपचार के साथ संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग शुरू कर दी गई है।
अब तक 30 हजार 524 पॉजिटिवमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 18 हजार 596 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 469 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 96 हजार 616 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अब तक कुल रिपोर्ट की बात करें तो विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 75 हजार 854 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 930 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। जिनमें से 30 हजार 524 स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी कोरोना की जांच के लिए जिलेभर में 825 सैम्पल लिए गए हैं।
129 को लगा टीकाकोरोना टीके की कमी की वजह से जिले में शुक्रवार को टीकाकरण का कार्य सुस्त रहा। कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत शुक्रवार को जिलेभर में महज 129 लोगों को ही कोरोना का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 से 44 आयु वर्ग के 84, 45 से 59 साल तक के 33 तथा 60 से अधिक आयु के 12 नागरिकों को कोरोना के टीके की दूसरी डोज लगाई गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -