- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news7 नए कोरोना मरीज मिले, कल 9 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

7 नए कोरोना मरीज मिले, कल 9 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में गुरुवार को 7 नए कोरोना मरीज मिले। वहीं, 17 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या भी घटकर 104 हो गई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया की गुरुवार को सीकर शहर, फतेहपुर, खण्डेला, नीमकाथाना और पिपराली क्षेत्र में 1-1 और श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 2 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। कोरोना जांच के लिए गुरूवार को जिलेभर में 592 नए सैम्पल लिए गए।
30 हजार 511 कोरोना पॉजिटिव, 335 की मौत स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर जिले में कोरोना की जांच के लिए अब तक कुल 306613 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिनमें से अब तक कुल 30 हजार 511 कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। जिनमें से 30 हजार 72 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 335 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, कोरोना की दूसरी लहर की बात करें तो एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 15 हजार 36 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 427 कोरोना संक्रमित मिले। जबकि 93 हजार 389 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
कल यहां होगा टीकाकरणस्वास्थ्य विभाग के अनुसार सीकर शहर में शुक्रवार को एसके स्कूल, एसके कॉलेज व राजकीय मारू स्कूल दो— दो साइट, जनाना अस्पताल व श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में आनलाइन बुकिंग के आधार पर केवल 18+ लोगों को कोविशिल्ड का टीका लगेगा। जबकि गुलाबी देवी स्कूल, यूपीएचसी स्वास्थ्य भवन, जयपुर रोड स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज तथा राजकीय माध्यमिक स्कूल समरथपुरा पिपराली रोड पर 45+ उम्र के लोगों को कोविशिल्ड की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।
 
3273 गर्भवती महिलाओं और 9176 बच्चों के स्वास्थ्य की हुई जांच
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस मनाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि गुरूवार को जिले के 719 चिकित्सा संस्थान व 36 आंगनबाडी केंद्रोें पर 3273 गर्भवती महिलाओं और 9176 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया और जीवनरक्षक टीके लगाए गए। चिकित्सा संस्थान व आंगनबाडी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के साथ हिमोग्लोबिन, वजन, मूत्र, मधूमेह, हाईट, ब्लड प्रेशर तथा पेट की जांच की गई। चिन्हित हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समूचित पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी गई। वहीं नवजात से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए गए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -