- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsसीकर में कोरोना के 54 एक्टिव केस, 8 हुए स्वस्थ

सीकर में कोरोना के 54 एक्टिव केस, 8 हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार घटता जा रहा है। रविवार को जिलेभर में कोरोना का महज एक नया केस सामने आया। जबकि 8 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 54 हो गई है। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि रविवार को दांतारामगढ़ ब्लॉक में एक कोरोना मरीज मिला है। जिसका उपचार शुरू कर दिया गया है।
अब तक 30 हजार 953 संक्रमितमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना की जांच के लिए जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 19 हजार 471 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 474 जने कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 97 हजार 944 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि पिछले वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 76 हजार 534 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से कुल 30 हजार 953 जने कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें से 30 हजार 546 कोरोना रोगी उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह आयोजितसीकर शहर में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन की ओर से कोरोना योद्धा सम्मान समारोह रविवार को समाज सेवी पन्ना लाल सारडा़ की अध्यक्षता में मैना सदन में हुआ। मीडिया प्रभारी पिंटू भारतीय ने बताया कि कार्यक्रम में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। समारोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अनिल छिपा, राष्ट्रीय मानवाधिकार संघटन की राज्य निदेशिका अलका शर्मा ,जिलाध्यक्ष पवन गौड़,पर्यावरण प्रहरी दिलीप राष्ट्रवादी, पद्मश्री जगदीश पारीक, ,भामाशाह रामगोपाल सोढा़णी, मनोरोग चिकित्सक डॉ विक्रम बगडिय़ा, वरिष्ठ सर्जन डॉ मनीष खण्डेलवाल , मूर्तिकार पंकजा तूनवाल , डॉ चेतन जोशी ,राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, कोषाध्यक्ष मदन जाँगिड़ ,पत्रकार जेपी ॠषिका व आशा चौधरी मौजूद रहे। संचालन राजेन्द्र मधुकर ने किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -