- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news53 नए कोरोना पॉजीटिव मिले, 32 हुए स्वस्थ

53 नए कोरोना पॉजीटिव मिले, 32 हुए स्वस्थ

- Advertisement -

(Sikar Corona Update) सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में रविवार को कोरोना के 53 नए मरीज सामने आए। जबकि 32 पूर्व संक्रमित स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार 626 व अब तक कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की कुल संख्या 6 हजार 866 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि रविवार को सीकर शहर में 20, फतेहपुर ब्लाक में 7, खण्डेला ब्लॉक में 4, कूदन ब्लाक में 2, लक्ष्मणगढ ब्लाक में 1, पिपराली ब्लॉक में 5, श्रीमाधोपुर ब्लाक में 6 व दांता ब्लाक में 4 नए कोरोना पाजिटिव मरीज मिले। जिनका लक्षणों के आधार पर सांवली स्थित कोविड सेंटर के अलावा होम आइसोलेशन में उपचार शुरू किया गया है। वहीं, संबंधित क्षेत्र में कन्टेनमेंट बनाकर स्प्रे, सैम्पलिंग व सैनेटाइजेशन की गतिविधि की गई हैं। सीएमएचओ डा. चौधरी ने बताया कि जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज वर्तमान में 1682 हैं। जो उपचाराधीन है।
353 सैंपल की जांच बाकीस्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में रविवार को 353 कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनकी जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी। विभाग के अनुसार जिले में कोरोना जांच के लिए अब तक 1 लाख 17 हजार 799 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। जिनमें से 1 लाख 7 हजार 376 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना की रिकवरी दर 79.60 प्रतिशत है।
सोमवार को यहां लिए जाएंगे सैम्पल सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विभाग की ओर से सोमवार को चिन्हित निजी अस्पतालों व सांवली में कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए जाएंगे। सीकर के मित्तल हॉस्पिटल, वात्सल्य हॉस्पिटल, वीके जैन हॉस्पिटल तथा सांवली डेडिकेटेड कोविड अस्पताल और फतेहपुर के जीवन सुरक्षा हॉस्पिटल में सैम्पल लिए जाएंगे। इसके अलावा खाचरियावास, बानूड़ा ओर उमड़ा सरकारी अस्पताल में ओपीडी समय मे सेम्पल लिए जाएंगे।
बढ़े सर्दी जुकाम के मरीजसर्दी बढऩे से मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढऩे लगे हैं। सर्दी- जुकाम ने आमजन को जद में लेना शुरू कर दिया है। जो कोरोना काल में और भी ज्यादा परेशानी का सबब बन गया है। चिकित्सकों की राय है कि इस मौसम में लोगों को खान- पान व सर्दी से बचाव का पूरा ध्यान रखने के साथ घर से बाहर बेहद जरूरी होने पर ही निकलने की आदत डाल लेनी चाहिए।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -