- Advertisement -
HomeNewsबारिश के बहाव में 5 नीलगायों की मौत

बारिश के बहाव में 5 नीलगायों की मौत

- Advertisement -

जोधपुर. चार दिन पूर्व 16 अगस्त को जोधपुर शहर सहित पूरे क्षेत्र में हुई बारिश के बाद मंडोर क्षेत्र के बालसमन्द झील से सुरपुरा बांध तक बहाव क्षेत्र में पांच से अधिक वन्यजीव नीलगायों की दलदल में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। मण्डावता स्कूल के पुल से सूरजगढ़ गार्डन के बीच गहरे पानी में अभी तक नीलगायों के शव पड़े हैं, लेकिन जिला प्रशासन को बार-बार शिकायत के बावजूद कोई हटाने को तैयार नहीं है। नगर निगम और वनविभाग अधिकारियों के बीच विभागीय खींचतान के चलते क्षेत्रवासियों को बदबू के बीच रहना पड़ रहा है। युवक कांग्रेस के जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी ने बताया कि बालसमन्द झील से सुरपुरा बांध तक नागादड़ी नहर (नदी) करीब 10 किमी आबादी क्षेत्र से होकर गुजरती है। जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते नहर के आसपास अतिक्रमण एवं गन्दगी बढ़ती जा रही है। उन्होंने नहर की दीवारों की मरम्मत और अतिक्रमणमुक्त करने की मांग की है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -