- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar news24 ने दी कोरोना को मात, शिकंजे में फंसे चार

24 ने दी कोरोना को मात, शिकंजे में फंसे चार

- Advertisement -

सीकर। जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों का आंकडा बढ़ रहा है। जिले में बुधवार को 4 प्रवासी कोरोना पॉजीटिव मिले है। इनमें दो नीमकाथाना, एक श्रीमाधोपुर और एक लक्ष्मणगढ के केस है। नीम का थाना क्षेत्र के गांव टोडा में दिल्ली से आया 39 वर्षीय शख्स, गुहाला के वार्ड दस में दिल्ली से आई 25 वर्षीय महिला, श्रीमाधोपुर क्षेत्र के अजीतगढ के वार्ड आठ में मुंबई से आया दस वर्षीय बच्चा और लक्ष्मणगढ कस्बे के वार्ड पांच में दिल्ली से आया 12 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजीटिव मिला। इन सभी को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती किया गया है। पॉजिटिव आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाया और पॉजिटिव के सम्पर्क में आने वाले परिजनों की ट्रेवल हिस्ट्री ली गई। परिजनों को सैम्पलिंग के बाद होम आइसोलेशन में भेजा।
24 ने दी कोरोना को मात
कोरोना संक्रमण काल में बुधवार को राहत की खबर रही कि सांवली डेडीकेटेड अस्पताल में भर्ती 24 मरीजों की दूसरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हर्षल चौधरी ने बताया कि बुधवार को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर से 21 जनों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक कोरोना के पॉजिटिव केस 284 ठीक हो गए हैं। 121 उपचाराधीन हैं।
वाहन चालक और परिजनों को किया होम क्वॉरंटीन
टोडा. गांव में बुधवार को 39 वर्षीय शख्स के कोरोना संक्रमित मिला। राप्रा. स्वा. केन्द्र चिकित्साधिकारी व प्रभारी डॉ. महेश यादव ने संक्रमित की ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर बताया कि यह शख्स 13 जून को दिल्ली से अपने परिजनों के साथ दिल्ली से नीमकाथाना तक ट्रेन से पहुंचा। नीमकाथाना से गांव तक एक निजी वाहन से आया। जिसका 15 जून को सैम्पल लिया। जिसकी बुधवार को पॉजीटिव रिपोर्ट आई है। इस पर चिकित्सा विभाग ने परिजनों व निजी वाहन चालक को होम क्वॉरंटीन किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -