- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsकोरोना से 2 की मौत, 244 हुए स्वस्थ

कोरोना से 2 की मौत, 244 हुए स्वस्थ

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना संक्रमण घटने के साथ स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को भी जिले में 31 नए कोरोना संक्रमितों के मुकाबले 244 पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके बाद जिले में कोरोना के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या फिर लुढ़ककर 1074 हो गई। लेकिन, इस बीच दो मरीजों की मौत ने भी चिंताए बढ़ा दी। सीएमएचओ ने बताया कि खण्डेला क्षेत्र के कारोही कैरूपुरा के 29 वर्षीय युवक की सांवली कोविड अस्पताल और फतेहपुर के 40 वर्षीय युवक की जयपुर के साकेत अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
ब्लॉकवार यूं मिले पॉजिटिव केससीएमएचओ ने बताया कि गुरुवार को नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 11-11, खण्डेला ब्लॉक में 6 तथा फतेहपुर, पिपराली व कूदन में 1-1 नए कोरोना मरीज मिले। जिनके उपचार के साथ संपर्क वालों की सैंपलिंग व सेनिटाइजेशन की गतिविधी की गई है।
325 मौत जिले में गुरुवार को दो मौत की पुष्टि के बाद कोरोना से मौतों की कुल संख्या अब 325 हो गई है। इनमें से 224 मौत कोरोना की दूसरी लहर में एक मार्च से अब तक हुई है।
1597 सैंपल लिएजिले में गुरुवार को कोरोना की जांच के लिए 1597 सैंपल लिए गए। सीएमएचओ ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 65 हजार 255 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 529 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिनमें से अब तक 29 हजार 130 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि एक मार्च 2021 से लेकर अब तक 1 लाख 6 हजार 814 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 68 कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 85 हजार 49 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना की जांच व दवा वितरण के लिए स्वास्थ्य विभाग का सर्वे लगातार जारी है। तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगी टीमों द्वारा आंगनबाडी केंद्रों पर बच्चों की स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है। मोबाइल ओपीडी यूनिट के तहत गांवों में लगे शिविर में रेपीड एंटीजन टेस्ट के सैम्पल लेकर जांच की जा रही हैं। जिले के नीमकाथाना कस्बे में गुरूवार को बाजार में दुकानदारों के सैम्पल लिए गए। वहीं कूदन ब्लॉक के फतेहपुरा गांव में दुकानदार, फल विक्रेताओं के सैम्पल लेकर जांच की गई।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -