ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);
Categories: Rajasthan News

सीकर मेडिकल कालेज के लिये आड़े आ रही अड़चने दूर।जल्द शुरू होगा

आजकल राजस्थान / सीकर.
सांवली सीकर में बन रहे बहुप्रतीक्षित सीकर मेडिकल कॉलेज के निर्माण में आ रही अड़चने दूर हो गई है। सीकर मेडिकल कॉलेज के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा की मौजूदगी में जयपुर में हुई बैठक में कल्याण आरोग्य सदन ने पांच एकड अतिरिक्त भूमि देने की बनी सैद्वांतिक सहमति ।इसके लिए सरकार की ओर से ट्रस्ट को एक करोड 48 लाख रुपए दिए जाएंगे। बैठक मंत्री ने बताया कि सरकार सीकर मेडिकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। बैठक में सीकर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराने वाली संस्था आरएसआरडीसी के अधिकारियों को समय पर निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, एसीएस वित्त, स्वास्थ्य सचिव हेमंत गेरा, आरोग्य सदन के कांता प्रसाद मोर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. केके वर्मा मौजूद रहे।श्रेय लेने की होडसीकर मेडिकल कॉलेज को शुरू करवाने के लिए भाजपा और कांगे्रस के बीच होड मच गई है। लोकसभा चुनाव के बाद एक ओर भाजपा सांसद मेडिकल कॉलेज स्वीकृत कराने का दावा कर रहे हैं वहीं दूसरी कांग्रेस के विधायक भी मेडिकल कॉलेज को शुरू करवाने के लिए दमखम दिखा रहे हैं। कॉलेज की स्वीकृति के बाद से इस तरह की खींचतान के कारण सीकर मेडिकल समय पर शुरू नहीं हो पाया। 100 सीटों पर प्रवेशसीकर जिले में हर साल एमबीबीएस करने के लिए आठ हजार से ज्यादा विद्यार्थी दूसरे जिले में जाते हैं। सीकर मेडिकल कॉलेज शुरू होने से अगले सत्र में मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए सौ सीटों पर प्रवेश मिल सकेगा। साथ ही फेकल्टी के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। जिससे लाखों रुपए की बचत होगी। अब यूं होगा काम एमसीआई मेडिकल कॉलेज और अटैच अस्पताल का संचालन तीन जगह होने पर स्वीकृति नहीं देती है। इस कारण एसके अस्पताल परिसर में बने भवन का ही जीर्णोद्वार करने का निर्णय किया गया है। ऐसे में एसके अस्पताल परिसर में एमसीआई के नाम्र्स के अनुसार रिनोवेशन करवाया जाएगा। जिससे सितम्बर और अक्टूबर माह में एमसीआइ का निरीक्षण करवाया जा सके।
सीकर का मेडिकल कॉलेज अगले सत्र से शुरू कर दिया जाएगा। सरकार ने इसके शुरू होने में आ रही सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। सबसे बड़ा मुद्दा मेडिकल कॉलेज के लिए आवश्यक अतिरिक्त जमीन का था। श्री कल्याण आरोग्य सदन ने इसके लिए साढ़े पांच हैक्टर जमीन देने की सहमति दे दी है। अब जल्द ही शिलान्यास करवा कर कार्य शुरू किया जाएगा।राजेन्द्र पारीक, विधायक सीकरसीकर मेडिकल कॉलेज के अटैच अस्पताल में बैड की संख्या बढ़ाने और सुविधाओं के विस्तार के लिए खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे एमसीआई के आब्जेक्शन भी दूर हो सके।

डॉ. केके वर्मा,

प्रिंसीपल एंड कंट्रोलर

सीकर मेडिकल कॉलेज

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago