ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा:-शिक्षा क्षेत्र में नवाचार अपनाते हुए प्रदेश को अग्रणी राज्य बनाएं

विभागीय गतिविधयों की शिक्षा मंत्री ने की गहन समीक्षा

विधानसभा प्रश्नों को गंभीरता से लिए जाने के दिए निर्देश

आजकल राजस्थान न्यूज़ / जयपुर,

राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में शिक्षा विभाग की विशेष समीक्षा बैठक ली। उन्होंने इस दौरान विधानसभा के प्रारंभ होने जा रहे सत्र के दौरान विभागीय तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली तथा कहा कि अधिकारी विधानसभा प्रश्नों को गम्भीरता से लें। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रश्नों के सबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

श्री डोटासरा ने इस दौरान विभागीय गतिविधियों की गहन समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में नवाचार अपनाते हुए प्रदेश केा अग्रणी बनाने के लिए सभी स्तरों पर कार्य किया जाए। उन्हाेंने सीएसआर के तहत शिक्षा क्षेत्र में मिलने वाले सहयोग की गतिविधियों के दायरे को बढ़ाए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में सीएसआर के तहत प्राप्त होने वाली राशि का समुचित उपयोग विद्यार्थियों और शिक्षा क्षेत्र में व्यावहारिक रूप में होना चाहिए।

शिक्षा मंत्री ने विद्यालयों में उपयोगिता के आधार पर ही शिक्षकों का पदस्थापन किए जाने की नीति पर कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विशेष शिक्षकों का पदस्थापन ऎसे स्थानों पर ही किया जाए जिनसे कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को उनका समुचित लाभ मिल सके। उन्होंने शारीरिक शिक्षकों के कार्यों के बारे में भी समीक्षा की तथा कहा कि विद्यालयों में खेल गतिविधियों के विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रदेश के विद्यालय के बच्चों की राष्ट्रीय, राज्य  प्रतियिोगिताओं में समुचित भागीदारी हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए शारीरिक शिक्षकों को जवाबदेह किया जाएगा।

श्री डोटासरा ने विद्यालयाें में गुणवत्तापूर्ण शि़क्षा के साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए भी शिक्षकों को कार्य किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, उनका सर्वागीण विकास शिक्षा के तहत हो-इसे सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बैठक में डाईट्स को सुदृढ़ किए जाने के बारे में किए गए कार्यों के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कक्षा आठ और पांचवी की परीक्षाएं जिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों से ही करवाई जाए, इस पर कार्य किया जाए। उन्हाेंने डाईट्स को शिक्षक प्रशिक्षण के उत्कृष्ट केन्द्र बनाने के लिए वहां योग्यतम शिक्षकों को लगाए जाने के भी निर्देश दिए। 

बैठक में उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों के साथ ही साक्षरता और सतत शिक्षा, ओपन स्कूल, पाठ्यपुस्तक मंडल, शिक्षा निदेशालय आदि के कार्यों के बारे में भी समीक्षा की तथा कहा कि विभागीय योजनाओं और कार्यों का समयबद्ध क्रियान्वयन हो, इसे सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रमुख शासन सचिव डॉ. आर. वेंकटेश्वरन, समग्र शिक्षा के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. एन.के.गुप्ता, शिक्षा निदेशक श्री नथमल डीडेल एवं श्री ओ.पी. कसेरा सहित बड़ी संख्या में शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया।

Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago