ga('create', "UA-121947415-2", { 'cookieDomain': 'aajkalrajasthan.com','allowLinker': true } ); ga('linker:autoLink', ['aajkalrajasthan.com/amp']);

जयपुर:45 लाख रुपए की फ़ूडमार्ट एजेंसी की लूट का खुलासा,

आजकल राजस्थान /जयपुर.

जयपुर शहर के मानसरोवर इलाके में गत 4 मई को शिववाटिका, मानसरोवर में फूडमार्ट एजेंसी के कर्मचारियों पर फायरिंग कर 45 लाख रुपयों से भरे दो बैग लूट का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया। मामले में पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड समेत छह बदमाशों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। उनसे लूटे गए रुपयों तथा वारदात में प्रयुक्त गाड़ी व हथियार की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।एडिशनल पुलिस कमिश्नर (क्राइम) प्रसन्न खमेसरा ने जानकारी दी कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि गैंग में शामिल दीनदयाल जाट पिछले 10 साल से मिराज एजेंसी के मालिक के पास ड्राइविंग कर रहा था। दीनदयाल को कंपनी के केश कलेक्शन एजेंट्स के पास मोटी रकम होने की जानकारी थी। ऐसे में दीनदयाल ने साले रजनीश जाट के साथ मिलकर लूट की साजिश रची।इसके बाद गजेंद्र कुमार जाट व अंकित जादौन से संपर्क कर बदमाशों को जयपुर बुलाया। यहां रैकी कर बदमाशों ने 4 मई को 45 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।डीसीपी योगेश दाधीच के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी गजेंद्र कुमार उर्फ मोनू जाट उर्फ बंडल (26) निवासी निवासी निहालगंज, धौलपुर है, जो कि चित्रकूट स्टेडियम के पास रहता है, जो कि गैंग का मास्टरमाइंड है।ग्वालियर मध्यप्रदेश निवासी दूसरा आरोपी अंकित जादौन उर्फ राजीव (26) है।तीसरा आरोपी राहुल शर्मा उर्फ मोहनप्रकाश शर्मा (26) निवासी निहालगंज, धौलपुर है। चौथा आरोपी अभय शर्मा उर्फ मोंटी तिवाड़ी (19) निवासी कोतवाली क्षेत्र, धौलपुर, पांचवां आरोपी रजनीश जाट(23) निवासी हाथरस, यूपी और छठा आरोपी दीनदयाल जाट (25) निवासी गोल्यावास, मानसरोवर है।इस गैंग के खुलासे में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम में पदस्थापित कांस्टेबल महिपाल सिंह ने अहम रोल निभाया। महिपाल को मुखबिर से मिली अहम जानकारियों के आधार पर डीसीपी योगेश दाधीच व एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई।तब सांगानेर थानाप्रभारी लखन सिंह खटाणा के नेतृत्व में एसआई श्रीचंद, एएसआई राजेश कुमार, एएसआई पुरुषोत्तम, एएसआई द्वारका प्रसाद, हैडकांस्टेबल उम्मेद सिंह की टीम को धौलपुर व मध्यप्रदेश भेजा। जहां पुलिस टीम को गोवा जाने वाले रास्तों पर महाराष्ट्र में नाकाबंदी करवाई गई। टीम में शिवदासपुरा थानाप्रभारी इंद्राज मारोडिया व मानसरोवर थानाप्रभारी सुनील कुमार भी शामिल रहे।जहां जयपुर पुलिस ने महाराष्ट्र के सतारा जिले में भुईज थाना पुलिस का सहयोग लिया। जिनकी मदद से पुलिस टीम ने गैंग के मास्टरमाइंड गजेंद्र कुमार उर्फ मोनू जाट तथा सह अभियुक्त अंकित जादौन, राहुल शर्मा, अभय शर्मा उर्फ मोंटी तिवाड़ी को भुईज, जिला सातारा, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य दो बदमाशों को भी धर दबोचा।

Aajkal Rajasthan

Share
Published by
Aajkal Rajasthan

Recent Posts

शादी से एक दिन पहले पानी के टैंकर को लेकर हुई चाकूबाजी में दुल्हा गंभीर घायल

श्रीमाधोपुर/सीकर. राजस्थान के सीकर जिला के श्रीमाधोपुर इलाके के नांगल भीम गांव में पानी के…

2 years ago

अब बेरोजगारों को हर महीने भत्ते के मिलेंगे चार हजार

  सीकर.प्रदेश के बेरोजगारों के लिए राहतभरी खबर है। अगले साल से बेरोजगारों को अब…

2 years ago

रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का यूपी सरकार पर तंज

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) एक के बाद एक कई सवालों के घेरे…

2 years ago

कोरोना: तीसरी लहर संभावित, तैयारियां अधरझूल !

सीकर. कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन आने के बाद केन्द्र के साथ ही प्रदेश सरकार…

2 years ago

रीट आंसर की में बदलाव: बदलेगा मेरिट का गणित, किसी के धकधक, कई दौड़ में शामिल

सीकर. 36 दिन में रीट का परिणाम जारी कर अपनी पीठ थपथपाने वाले राजस्थान माध्यमिक…

2 years ago

बैंक में दूसरे का पट्टा रखकर उठाया 40 लाख का लोन, चीफ मैनेजर सहित दो को पांच वर्ष की सजा

सीकर. फर्जीवाड़े के लिए लोग कुछ भी कर सकते हैं। सहयोग के नाम पर कर्ज…

2 years ago