- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatमर्ज होने के कारण खाली स्कूल भवन में पालिका शिफ्ट करने के...

मर्ज होने के कारण खाली स्कूल भवन में पालिका शिफ्ट करने के लिए कलेक्टर को लिखेंगे पत्र

- Advertisement -
दैनिक भास्कर

झुंझुनूं रोड पर पटवार भवन के पास खाली स्कूल का भवन जल्द ही बिसाऊ पालिका के उपयोग में आ सकता है। पालिकाध्यक्ष हारून खत्री अौर ईओ प्रमोद कुमार जांगिड़ ने इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस बारे में कलेक्टर को पत्र लिखा जा रहा है तथा भवन बनाने वाले भामाशाह से संपर्क किया जा रहा है। दरअसल, 20 अगस्त, 2014 को छात्रों की कम संख्या ने नाम पर दूसरी स्कूल में मर्ज किए जाने के बाद से हरदेवाराम सुनिल कुमार जांगिड़ राजकीय प्राथमिक विद्यालय नई जगतपुरा का भवन पांच साल से खाली होने के कारण खंडहर होते चले जाने के बारे में दैनिक भास्कर की अोर से 26 मई को ‘मर्ज करने के कारण बिसाऊ में करोड़ों रुपए की लागत से बनी तीन स्कूलों के भवन हो रहे हैं जर्जर’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर सरकार व शिक्षा विभाग को सुझाव दिया था कि पालिका का वर्तमान भवन छोटा है। पालिका को इस स्कूल के भवन में शिफ्ट कर दिया जाए तो भवन का भी उपयोग हो सकेगा अौर पालिका को भी पर्याप्त भवन व कमरे मिलने से आराम मिलेगा।

© Bhaskar News Network

इस खबर के बाद पालिका ईओ प्रमोद कुमार जांगिड़ ने इस भवन में पालिका को शिफ्ट कराने के लिए प्रयास शुरू किए हैं। पालिकाध्यक्ष हारून खत्री की अोर से जल्द ही कलेक्टर को पत्र भेजा जाएगा ताकि वे अपनी अनुशंसा उच्च स्तर तक भेज सकें। ईओ जांगिड़ का कहना है कि राजकीय भूमि पर स्कूल के लिए भवन बना कर देने वाले भामाशाह जांगिड़ परिवार से अनुरोध कर इस बारे में अनुमति लेने की प्रक्रिया जल्द पूरी कर लेंगे। कलेक्टर की अनुशंसा के बाद पालिका कार्यालय शिफ्ट कर लिया जाएगा। यह भवन पालिका के लिए उपयुक्त भी है क्योंकि इसमें पांच कमरे, एक हाॅल, एक कार्यालय कक्ष, 50 फुट लंबा बरामदा, सीआरसीएफ‌ भवन, रसोई, एक कोटड़ी तथा सरस्वती मंदिर, पानी का बड़ा टैंक, लंबा-चौड़ा मैदान, चारदिवारी, बड़ा सा मुख्य गेट, पार्किंग स्थल आदि उपलब्ध है। यहां पालिका कार्यालय होने का सबसे बड़ा फायदा यह भी होगा कि इसके नजदीक ही उप तहसील, डिस्काॅम कार्यालय ,पुलिस थाना पहले से संचालित है।

© Bhaskar News Network

भास्कर ने उठाया था मुद‌्दा26 मई को प्रकाशित समाचार

बिसाऊ. मर्ज हुए इस विद्यालय के भवन में पालिका को शिफ्ट करने की कवायद।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -