- Advertisement -
HomeRajasthan Newsराजस्थान सरकारअति पिछड़ा वर्ग को प्रकियाधीन भर्तियों में आरक्षण के लिए बैठक आयोजित

अति पिछड़ा वर्ग को प्रकियाधीन भर्तियों में आरक्षण के लिए बैठक आयोजित

- Advertisement -

आजकलराजस्थान / जयपुर, 27 जून।

अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रकियाधीन भर्तियों में पांच प्रतिशत आरक्षण के लिए गुरुवार को सचिवालय में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव श्री डी बी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में प्रकियाधीन भर्तियां जिनमें परीक्षा आयोजित हो चुकी है, अथवा परीक्षा परिणाम जारी किया जा चुका है लेकिन नियुक्ति दिया जाना शेष है, उन भर्तियों में अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को इनकी नियुक्ति के लिए अतिरिक्त पद सृजन करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्मिक विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती रोली सिंह ने प्रकियाधीन भर्तियों की सूची सभी के समक्ष रखी, तथा इस पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह , मुख्य सचिव, शिक्षा, डॉ. आर वेंकटेश्वरन, राजस्थान लोक सेवा आयोग, सचिव श्री के.के. शर्मा, विशिष्ट सचिव, वित्त (व्यय) श्री सुधीर कुमार शर्मा, महिला एवं बाल विकास, सचिव, श्रीमती गायत्री ए. राठौड़ राजस्थान अधीनस्थ लोक सेवा आयोग, सचिव श्री मुकुट बिहारी, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -