- Advertisement -
HomeNewsराहुल-प्रियंका के आक्रामक रुख से झुकी योगी सरकार

राहुल-प्रियंका के आक्रामक रुख से झुकी योगी सरकार

- Advertisement -

यूपी सरकार ने राजनीतिक नेताओं को लखीमपुर जाने की इजाज़त दे दी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को भी लखीमपुर जाने की मंज़ूरी दी गई है.
लखनऊ जाने के लिए थोड़ी देर पहले राहुल गांधी दिल्ली एयरपोर्ट से निकले हैं. राहुल के साथ पंजाब और छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी जा रहे हैं. तीनों कांग्रेस नेता लखीमपुर के पीड़ित किसानों के परिवार से मिलेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने बताया कि राज्य सरकार ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और तीन अन्य लोगों को लखीमपुर खीरी जाने की अनुमति दी है.
राहुल गांधी कृषि क़ानूनों का और किसानों के ऊपर हो रहे जुल्म का लगातार विरोध कर रहे हैं. राहुल की अगुवाई में कांग्रेस कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ जबरदस्त मुखर रही है. कांग्रेस इस मामले में संसद परिसर में लगातार प्रदर्शन कर चुकी है. राहुल गांधी संसद सत्र के दौरान ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे. तब कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश थी कि वह किसानों की आवाज़ को पुरजोर तरीक़े से उठाती रहेगी.
बुधवार सुबह ही राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था. राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर कहा था कि किसानों पर सुनियोजित हमला किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है. उन्होंने इसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया था. राहुल ने कहा था कि ‘पहले लोकतंत्र हुआ करता था. आज यहां डिक्टेटरशिप है.
लखीमपुर खीरी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने UP सरकार के साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि UP में किसानों को कुचला जा रहा है और आरोपियों पर एक्शन नहीं लिया जा रहा.
राहुल गांधी ने कहा, कुछ समय से हिंदुस्तान के किसानों पर सरकार का आक्रमण हो रहा है. एक तो किसानों को जीप के नीचे कुचला जा रहा है. उनका मर्डर किया जा रहा है. BJP के होम मिनिस्टर की बात हो रही है उनके पुत्र की बात हो रही है. उन पर कोई एक्शन नहीं हो रहा.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को भी कई दिन तक पुलिस ने रोक कर रखा था और उन्हें सीतापुर जिले के एक पीएसी कपाउंड में रखा गया था. प्रियंका ने कहा था कि उनकी गिरफ़्तारी पूरी तरह ग़ैर क़ानूनी है. बहरहाल, योगी सरकार के इस फ़ैसले के बाद तमाम दलों के नेता लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे और यह तय माना जाना चाहिए कि आने वाले कुछ दिनों तक उत्तर प्रदेश का सियासी माहौल बेहद गर्म रहेगा.
वहीं लखीमपुर की घटना पर जारी सियासी कोहराम के बीच गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा आज दिल्ली पहुंचे. अजय मिश्रा नॉर्थ ब्लॉक में अपने दफ़्तर से निकलकर गृह मंत्री अमित शाह के घर पर मिलने के लिए पहुंचे. गृह मंत्री से बातचीत के बाद वो उनके घर से बाहर निकल गए. लखीमपुर की घटना के बाद पहली बार वो दिल्ली आए हैं.
लखीमपुर खीरी हिंसा के तीन दिन हो चुके हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन है ये सवाल अभी बना हुआ है. लखीमपुर कांड के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आरोपों के घेरे में हैं. हालांकि दोनों का कहना है कि घटना के वक्त वो वहां पर नहीं थे.
The post राहुल-प्रियंका के आक्रामक रुख से झुकी योगी सरकार appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -