- Advertisement -
HomeNewsगुरुग्राम में हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव

गुरुग्राम में हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव

- Advertisement -

दिल्ली कूच कर रहे किसानों को अंबाला-पटियाला बॉर्डर पर रोका गया है. यहां किसानों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया है. किसानों ने पुलिस पर पत्थर फेंके, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया. पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर भी सुरक्षा बढ़ाई है.
किसानों का प्रदर्शन कई जगह आक्रामक हो रहा है. गुरुग्राम में प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव और अन्य किसानों को हिरासत में लिया गया है. बिलासपुर थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर पर सवार होकर योगेंद्र यादव दिल्ली की ओर जाने की तैयारी में थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
किसानों के प्रदर्शन पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा कि किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है. किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं.

किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है।
किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं। #FarmersProtest pic.twitter.com/al8dG8ZZhi
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 26, 2020

किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा बनाया है, जिसे 500 से अधिक किसान संगठनों का समर्थन मिला हुआ है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसानों के प्रदर्शन को अनुमति नहीं दी जाएगी. ऐसे में राजधानी की कई सीमाओं को सील क दिया गया है और भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है. वहीं डीएमआरसी ने गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक कुछ मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट रोक दी है.
किसानों ने अलग-अलग जगह से राजधानी में घुसने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. किसान राशन-पानी लेकर दिल्ली की तरफ रवाना हुए हैं. फिलहाल वे करनाल के पास बताए जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने किसानों को कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति, राष्ट्रीय किसान महासंघ और भारतीतय किसान यूनियन ने मिलकर यह मार्च आयोजित किया है.
दिल्ली कूच में पंजाब और हरियाणा समेत कुल छह राज्यों के किसान शामिल हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान और केरल के किसान भी आज और कल (गुरुवार और शुक्रवार) दिल्ली पहुंचकर किसान कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च करने वाले हैं. किसानों के 500 संगठन इस विरोध मार्च में शामिल हैं. इस बीच दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने कोरोना वायरस संकट को देखते हुए किसानों को दिल्ली में किसी भी तरह के जमावड़े और रैली करने की इजाजत नहीं दी है.
सभी जगहों पर सरकार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए हैं और उन स्थानों की वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं. प्रदर्शनकारी किसानों से निपटने के लिए सभी ड्यूटी स्थल पर आंसू गैस और वाटर कैनन की 2-2 गाड़ियों की भी तैनाती की गई है. इनके अलावा वहां वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड, क्रेन, एंबुलेंस भी तैनात किए गए हैं. दंगा जैसे हालात से निपटने के लिए इन जगहों पर तीन रिजर्व पुलिस बल एंटी रायट उपकरणों के साथ मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दो रिजर्व पुलिस बल को दंगा विरोधी उपकरणों के साथ तैयार रहने को कहा गया है.
The post गुरुग्राम में हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -