- Advertisement -
HomeNewsइस लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं यामी गौतम, कहा- जो सच्चाई...

इस लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं यामी गौतम, कहा- जो सच्चाई है उसे स्वीकार करो

- Advertisement -

ग्लैमरस दुनिया में नाम कमाने के लिए कलाकारों को कई तरह की कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है. ऐसे में कलाकारों को फिट दिखने के साथ-साथ खूबसूरत दिखना भी जरूरी माना जाता है. वहीं अभिनेत्रियों के लिए तो यह और भी जरूरी होता है कि, वह हर फिल्म में फिट और खूबसूरत नजर आए.

ऐसे में अब अभिनेत्री यामी गौतम (Yami gautam) ने खुलासा किया है कि, वह कई सालों से स्किन से जुड़ी एक बीमारी जूझ रही है. वैसे तो यामी गौतम को उनकी गोरी स्किन और खूबसूरती के लिए जाना जाता है लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी स्क्रीन से जुड़ी समस्या बताई.
यामी ने कहा कि, उनकी इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है. बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल यामी गौतम ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, हाल ही में मैंने एक फोटो शूट किया और जब यह तस्वीरें मेरी स्किन कंडीशन केराटॉसिस पिलेरिस को छिपाने के लिए पोस्ट प्रोडक्शन में जाने वाली थी जो कि नॉर्मल बात है तो मैंने खुद से ही कहा कि, यामी तुम इस बात को स्वीकार क्यों नहीं कर लेती.
आगे यामी गौतम ने लिखा कि, जो लोग इस बारे में नहीं जानते… मैं उन्हें बता दूं कि यह एक स्किन कंडीशन है जिसमें चेहरे पर छोटे-छोटे दाने हो जाते हैं. मुझे लगता है यह इतने बुरे नहीं होते जितना कि आपका दिमाग और आपकी पड़ोस वाली आंटी से बना देती है. मुझे यह प्रॉब्लम टीन एज में हुई थी और इसका कोई इलाज नहीं है.
यामी ने लिखा कि, मैंने कई सालों तक इसे बर्दाश्त किया है और अब आखिरकार इसे स्वीकार करने की हिम्मत जुटा पाई हूं. मेरे हिसाब से मेरे फैंस अभी भी मुझे प्यार करेंगे और मेरी कमियों को तहे दिल से स्वीकार करेंगे.

क्या है केराटॉसिस पिलेरिस (Pilaris) बीमारी?
जिस बीमारी के बारे में यामी गौतम बात कर रही है उसमें एक तरह से त्वचा पर छोटे-छोटे लाल दाने आ जाते हैं. ये दाने लाल या भूरे दोनों ही कलर के होते हैं. ज्यादातर यह दाने हाथ के ऊपरी हिस्से, गाल और पैरों जैसी जगह पर होते हैं. इसके अलावा त्वचा भी थोड़ी रूखी रहती है.
कभी-कबार इस समस्या के चलते हाथ पैरों में खुजली भी होने लगती है. इस बीमारी का वैसे तो कोई इलाज नहीं है लेकिन 30 वर्ष की उम्र के बाद ये अपने आप ही धीरे-धीरे ठीक होने लगती है. हालांकि, डॉक्टर की सलाह से खुजली और जलन जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.
बता दें, यामी द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और लोग उनके फैसले की तारीफ भी कर रहे हैं. कई लोग यामी को कमेंट कर कह रहे हैं कि, वह जैसी है उन्हें वैसी ही पसंद है. गौरतलब है कि, 4 जून को यामी गौतम ने शादी रचाई थी.

उन्होंने अपने परिवार की मौजूदगी में निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी की है. यामी की शादी में सिर्फ करीबी लोग ही शामिल हुए थे और उनकी शादी काफी सिंपल तरीके से हुई थी. यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थी.
वर्क फ्रंट की बात करें तो यामी गौतम आखरी बार फिल्म ‘भूत पुलिस’ में दिखाई दी थी. इस फिल्म में यामी के अलावा मशहूर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस, अभिनेता सैफ अली खान और अर्जुन कपूर मुख्य किरदार में दिखाई दिए थे. इसके अलावा यामी जल्द ही फिल्म ‘दसवीं’, ‘लास्ट’ और ‘द थर्सडे’ में नजर आने वाली है.
The post इस लाइलाज बीमारी से जूझ रही हैं यामी गौतम, कहा- जो सच्चाई है उसे स्वीकार करो appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -