- Advertisement -
HomeNewsमहिला ने एक साथ 7 बच्चों को दिया जन्म

महिला ने एक साथ 7 बच्चों को दिया जन्म

- Advertisement -

मां बनने का सुख क्या होता है यह एक महिला ही जान सकती है. एक मां अपने बच्चे को गर्भ में पालने से लेकर जब तक वह जीवित रहती है तब तक उसका ध्यान रखती है. मां की ममता और प्यार का कोई मूल्य नहीं होता है. जब मां अपने बच्चे को नौ महीने तक अपने गर्भ में पालती है तो उस दौरान वह अपने पूरे दिल और आत्मा से उसका पालन पोषण करती है. वह अपने बच्चे के हर हाव-भाव को तब से समझ सकती है जब वह पैदा होता है. मां अपने बच्चों से बिना शर्त प्यार करती है.
जब महिला शादी के बाद पहली बार मां बनती है तो बच्चे के जन्म के साथ ही पूरे घर परिवार में खुशियां आ जाती हैं. परिवार के सभी लोग बेहद खुश होते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी मामले देखने को मिलते हैं जिससे लोग काफी आश्चर्यचकित हो जाते हैं. इतना ही नहीं बल्कि कभी-कभी तो प्रकृति मेडिकल साइंस की दुनिया को भी हैरत में डाल देती है. एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऐबटाबाद शहर से सामने आया है.
दरअसल, पाकिस्तान में एक महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया है. जी हां, पाकिस्तान के स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बच्चों की तस्वीर भी शेयर की गई है और इस ट्वीट में इस बात की जानकारी दी गई है कि जिन्ना इंटरनेशनल अस्पताल में महिला ने एक साथ बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टरों का ऐसा कहना है कि अल्ट्रासाउंड और अन्य रिपोर्टों से यह मालूम हुआ था कि महिला के गर्भ में 5 बच्चे हैं, जिसे देखकर वह हैरान हो गए थे लेकिन जब डिलीवरी कराई गई तो महिला ने 7 बच्चों को जन्म दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बच्चों के पिता का नाम यार मोहम्मद है. उन्होंने टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि, पत्नी जब गर्भवती थी तभी जांच के दौरान हमें पता चला था कि एक से ज्यादा बच्चे हैं लेकिन यह नहीं पता था कि सात बच्चे हैं. महिला के साथ साथ सभी बच्चे स्वस्थ हैं. उन्होंने बताया कि इन बच्चों में चार लड़के और तीन लड़कियां हैं. स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने इन बच्चों की फोटोस भी जारी की है. फिलहाल सभी नवजात शिशुओं और उनकी माता की हालत स्थिर है.
खबरों के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि जब महिला की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उसके बाद तुरंत ही उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां पर उस समय के दौरान अल्ट्रासाउंड हुआ जिसमें इस बात का पता लगा कि महिला के गर्भ में पांच बच्चे हैं. इसके बाद तत्काल ऑपरेशन करने का फैसला ले लिया गया था. ऑपरेशन करने के बाद जब महिला ने सात बच्चों को जन्म दिया तो इसे देखने के बाद ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स की टीम भी हैरत में पड़ गई थी.
ऐसा बताया जा रहा है कि महिला और बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं. वहीं यार मोहम्मद का ऐसा कहना है कि इन बच्चों का पालन पोषण करने में उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी क्योंकि वह एक संयुक्त परिवार में रहते हैं और परिवार के सभी लोग उनकी सहायता करेंगे. इन 7 बच्चों से पहले यार मोहम्मद की दो बेटियां भी हैं यानी कि उनके परिवार में 9 बच्चे हो गए.
The post महिला ने एक साथ 7 बच्चों को दिया जन्म appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -