- Advertisement -
HomeNewsAajkal Bharatदुबई से शरीर के अंदर 300 ग्राम सोना छुपा लाई महिला, जयपुर...

दुबई से शरीर के अंदर 300 ग्राम सोना छुपा लाई महिला, जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan jaipur.जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले बढ़ गए हैं। सोमवार अलसुबह एयर इंडिया की दुबई से जयपुर आ रही फ्लाइट आईएक्स-196 सुबह 4:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची।

कस्टम विभाग के कमिश्नर सुभाष अग्रवाल ने बताया कि इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि एक महिला यात्री अपने साथ गैर कानूनी तरीके से भारी मात्रा में सोना ला रही है।

कस्टम विभाग के डिप्टी कमिश्नर यतीश कुमार ने टीम के साथ यात्रियों की जांच। महिला यात्री मुमताज अब्दुल रशीद मच्छीवाला से पूछताछ की तो वह घबरा गई।

महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ एक्स-रे रूम में भेजा। जहां पर उसके शरीर के अंदर मैटल होने संकेत मिले। पूछताछ पर उसने बताया कि रैक्टम में सोना लाई है।

इसके बाद महिला को पास के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और ऑपरेशन कर उसके रैक्टम से कैप्सूल निकाला गया। जिसमें सोने के दो प्लेटर्स निकले, जिनका वजन 310.94 ग्राम था। कीमत 13.10 लाख रुपए है।

महिला बरामद सोना।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -