- Advertisement -
HomeNewsबॉलीवुड के बादशाह को देश के बादशाह के आगे सर न झुकाना...

बॉलीवुड के बादशाह को देश के बादशाह के आगे सर न झुकाना क्यों पड़ा महंगा?

- Advertisement -

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान (Shahrukh khan) के लिए मुसीबत बढ़ती जा रही हैं. उनके बेटे आर्यन खान के साथ जिस तरह अनन्या पांडेय को जोड़ा गया है उससे जाहिर है कि देर सबेर नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) ‘मन्नत’ पर अपना शिकंजा और मज़बूत कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक शुरआती दौर में आर्यन खान को जेल भेजने के बाद इस मामले पर NCB के चर्चित अफसर समीर वानखेड़े धीरे धीरे हाथ खींच रहे थे.
लेकिन जब एनसीपी के नवाब मालिक ने भाजपा सरकार और वानखेड़े, दोनों पर निशाना साधकर ये आरोप लगाया कि NCB राजनैतिक विद्वेषवश शाहरुख़ के बेटे को फंसा रही है तो दिल्ली दरबार से नए आदेश आये. इसके तुरंत बाद आर्यन खान और ड्रग्स सिंडिकेट के सबूत सामने लाये गए. ऐसा कहा जा रहा है कि आर्यन खान ने जिन लोगों से कोकीन की खेप ली थी वे लोग अंतराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट से जुड़े थे. हालांकि आर्यन ने कोकीन की कोई बड़ी मात्रा नहीं ली थी लेकिन उसके मोबाइल नंबर पर सिंडिकेट के साथ चैट के सबूत मिले थे.
NCB ने इन चैट के आधार पर अनन्या को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है और सूत्रों की बात माने तो शाहरुख़ के कुछ और नज़दीकी भी जल्द इस ड्रग्स केस में फंस सकते है. अमूमन ये एजेंसी नशा करने वाले एडिक्ट पर छापा नहीं मारती हैं. रेव पार्टी में भी जो एडिक्ट पकड़े जाते हैं उन्हें या तो नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाता है या फिर कुछ दिनों के लिए जेल रवाना कर दिया जाता है ताकि समाज में ड्रग्स के खिलाफ सही सन्देश जाये. पर आर्यन खान के मामले में जिस तरह NCB ने अप्रत्याशित कारवाई की है उससे संदेह होता है कि कहीं टारगेट पर शाहरुख़ खान तो नहीं थे.
अक्षय कुमार से अलग हटकर, शाहरुख़ खान पिछले सात बरसों में मोदी सरकार से दूर ही दूर रहे हैं. शाहरुख़ खान को मोदी से कहीं ज्यादा राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) और ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के साथ देखा गया है. शाहरुख़ कई बार ममता के साथ मंच पर दिखे लेकिन मोदी सरकार (Modi government) के किसी बड़े समारोह में उन्हें नहीं देखा गया. सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती मामले में पूछताछ के दौरान आर्यन खान का नाम एडिक्ट में कई बार आया था. तभी से अधिकारी आर्यन और उसके कुछ करीबी लोगों पर नज़र रख रहे थे.
लेकिन आर्यन पर कारवाई तभी हुई जब अडानी के मुंद्रा पोर्ट पर 3000 किलोग्राम ड्रग्स बरामद हुई थी और सोशल मीडिया पर मोदी के इस नज़दीकी उद्योगपति के खिलाफ जमकर दुष्प्रचार किया गया. ऐसा कहा जाता है कि अडानी से ध्यान हटाने के लिए आर्यन की फाईल खोल दी गयी. गुरुवार को एनसीबी की टीम ने अनन्या के घर रेड डाली थी. इसके बाद उन्हें समन जारी कर पूछताछ के लिए अपने कार्यालय बुलाया. अनन्या को शुक्रवार को 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह तय समय पर एनसीबी के दफ्तर नहीं पहुंचीं.
एनसीबी को आर्यन और अनन्या के बीच नशे को लेकर चैट मिली है जिसके बाद एनसीबी ने समन किया था. एक समाचार पत्र के मुताबिक इस दौरान समीर वानखेड़े ने अनन्या को आर्यन के साथ उनकी ड्रग्स को लेकर बातचीत वाले चैट भी दिखाए. बताया जाता है कि इस चैट में आर्यन अपनी दोस्त अनन्या से पूछते हैं कि कुछ जुगाड़ हो सकता है क्या?
इसके जवाब में अनन्या लिखती हैं कि मैं अरेंज कर दूंगी. माना जा रही है कि आर्यन गांजा को लेकर अनन्या से बात कर रहे थे. जब समीर वानखेड़े ने अनन्या से इस चैट को लेकर सवाल किया तो अनन्या ने कहा कि वह- सिगरेट को लेकर बात कर रही थीं. जब अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इनकार किया.
The post बॉलीवुड के बादशाह को देश के बादशाह के आगे सर न झुकाना क्यों पड़ा महंगा? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -