- Advertisement -
HomeNewsश्याम मीरा सिंह ने क्यों कहा शास्त्री जी और कुपात्री में अंतर...

श्याम मीरा सिंह ने क्यों कहा शास्त्री जी और कुपात्री में अंतर है?

- Advertisement -

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस वक्त अमेरिका के दौरे पर है. जैसा कि हर बार होता है, बीजेपी समर्थक मीडिया प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को ऐतिहासिक बता रही है. मीडिया द्वारा इस दौरे की लगातार रिपोर्टिंग हो रही है प्रधानमंत्री मोदी का इसी के माध्यम से खूब प्रचार भी हो रहा है.
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यात्रा के बीच में ही ट्विटर के माध्यम से एक फोटो शेयर की. जिसमें वह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और हाथों में कुछ कागजात हैं और साइड वाली सीट पर एक बैग रखा हुआ दिखाई दे रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट को और उनकी फोटो को मीडिया द्वारा खूब प्रचारित किया जा रहा है.
भाजपा के नेताओं द्वारा भी वायरल किया जा रहा है. पूरी बीजेपी आईटी सेल लगी हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस फोटो को वायरल करने में और यह दिखाने की कोशिश की जा रही है कि यह फोटो भी ऐतिहासिक है.
इन सबके बीच यह दिखाने की कोशिश की गई है कि लंबी यात्राओं के दौरान और विदेशी दौरों पर जो खाली समय बचता है या जो यात्रा के बीच में वक्त रहता है, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आराम करते हुए नहीं बल्कि देश के लिए काम करते हैं दिखाई दे रहे हैं और यह कहा जा रहा है कि ऐसा इससे पहले नहीं हुआ.
जबकि इससे पहले भी जो भी प्रधानमंत्री विदेशी दौरों पर जाते थे, वह यात्रा के दौरान जो वक्त होता था उसमें अपने जरूरी काम करते रहते थे और इससे पहले भी लाल बहादुर शास्त्री से लेकर राजीव गांधी और मनमोहन सिंह तक की ऐसी फोटोस सामने आ चुकी है. लेकिन मीडिया और बीजेपी को लगा था कि ऐसा पहली बार हुआ है.
पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की भी ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसको लेकर श्याम मीरा सिंह (Shyam Meera Singh) ने एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, इन तस्वीरों की तुलना मत करिए. इनमें एक प्रधानमंत्री ऐसा है जो इतना लोकतांत्रिक था कि किसानों से सीधे किसान रैलियों में जाकर मिलता था. वो कायर नहीं था जो किसानों पर लाठीचार्ज कराता हो. शास्त्री जी और कुपात्री जी में अंतर है.

इन तस्वीरों की तुलना मत करिए. इनमें एक प्रधानमंत्री ऐसा है जो इतना लोकतांत्रिक था कि किसानों से सीधे किसान रैलियों में जाकर मिलता था. वो कायर नहीं था जो किसानों पर लाठीचार्ज कराता हो. शास्त्री जी और कुपात्री जी में अंतर है. pic.twitter.com/Y2IxhAX1P6
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) September 23, 2021

इसके अलावा श्याम मीरा सिंह ने एक और ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि, पूरी दुनिया अंगूठे और बग़ल वाली उँगली से पैन पकड़ती है. सिर्फ़ मोदी जी ऐसे अकेले हैं जो दो उँगलियों के बीच पैन फँसाकर लिख देते हैं। आप सही कहते थे मोदी जी, कोई विश्वास नहीं करेगा कि आप दस के आगे नहीं पढ़े. सच बताऊँ तो हमें तो दस का भी शक होता है. दो उँगलियों में फँसाकर लिख पाना, पॉसिबल ही नहीं है.

पूरी दुनिया अंगूठे और बग़ल वाली उँगली से पैन पकड़ती है. सिर्फ़ मोदी जी ऐसे अकेले हैं जो दो उँगलियों के बीच पैन फँसाकर लिख देते हैं।
आप सही कहते थे मोदी जी, कोई विश्वास नहीं करेगा कि आप दस के आगे नहीं पढ़े. सच बताऊँ तो हमें तो दस का भी शक होता है. https://t.co/TYFnuu39IC
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) September 22, 2021

आपको बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया था और अपने प्रधानमंत्री रहते हुए इस नारे को चरितार्थ भी किया था. सिर्फ उन्होंने नारा ही नहीं दिया बल्कि उनके शासनकाल में जवान और किसान इस देश की रीड हुआ करते थे. लेकिन आज के दौर में किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, वॉटर केनन का इस्तेमाल किया जा रहा है, उनका सर फोड़ा जा रहा है और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी हैं.
The post श्याम मीरा सिंह ने क्यों कहा शास्त्री जी और कुपात्री में अंतर है? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -