- Advertisement -
HomeNewsकौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति?

कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति?

- Advertisement -

अमेरिका में राष्ट्रपति के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस पर सिर्फ अमेरिका के लोगों की ही नहीं बल्कि दुनिया भर की निगाहें हैं.
अमेरिकी सरकार की नीतियों से दुनिया भर के बाजारों पर प्रभाव पड़ता है. यूएस चुनाव के रूझानों के मुताबिक जो बाइडेन अभी मौजूदा राष्ट्रपति ट्रम्प पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से जनता को संबोधित किया. ट्रंप ने बाइडेन के अभियान पर चुनाव में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए.
ट्रंप ने कहा, वे जानते थे कि यह चुनाव नहीं जीत पाएंगे. इसलिए कहा कि चलो कोर्ट चलें. हम इस चुनाव को आसानी से जीतने वाले थे. सच बताऊं तो जीत गए. लेकिन हमारा लक्ष्य है कि देश की अखंडता को सुनिश्चित करें. हम कानून को सही तरह इस्तेमाल करना चाहते हैं. हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. ट्रंप ने चुनाव को अमेरिकी जनता के लिए धोखाधड़ी और शर्मिंदगी करार दिया.
इस बीच बाइडेन ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जीत की पूरी उम्मीद है. लेकिन वे आखिरी वोट की गिनती तक इंतजार करेंगे. दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने विपक्ष पर वोट चोरी का आरोप लगाया. ट्रंप ने कहा कि मतदान का समय खत्म होने के बाद वोटिंग नहीं हो सकती. हालांकि, उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कॉन्फ्रेंस में आने की बात कही.
न्यूज एजेंसी ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रंप के अलास्का, अरकैंसस, केंटकी, लूइजियाना, मिसिसिप्पी, नेब्रास्का, नॉर्थ डकोटा, साउथ डकोटा, ओक्लाहोमा, टेनेसी, वेस्ट वर्जिनिया, व्योमिंग, इंडियाना, साउथ कैरोलाइना राज्यों में जीत हासिल की है. वहीं बाइडेन ने पारंपरिक डेमोक्रेट राज्य कोलाराडो, कनेक्टिकट, डेलावारे, इलिनॉय, मैरीलैंड, मैसाच्युसेट्स, न्यूजर्सी, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क, रोड आइलैंड, वरमोंट और वर्जिनिया में जीत हासिल कर ली है.
दोनों पार्टियों के बीच सबसे कड़ा मुकाबला फ्लोरिडा में चल रहा है. बाइडेन और ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. अमेरिका में 40 राज्यों के चुनावी नतीजे आ चुके हैं और 10 राज्यों के नतीजे आना बाकी हैं. इसके अलावा इलेक्टोरल वोटों को देखें तो डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को 227 वोट मिले हैं. और वर्तमान राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप को 204 वोट मिल चुके हैं.
वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के करीब और आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में सायकल पुलिस तैनात है. इस बीच चुनावी आँकड़ों की उभरती तस्वीर के बीच बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भी जमा हैं. अमेरिकी न्यूज एजेंसी एपी ने कहा है कि जो बाइडेन ने अरिजोना राज्य जीत लिया है. रिपब्लिकन पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस राज्य में डेमोक्रेटिक पार्टी की जीत काफी अहम है, क्योंकि 1948 से लेकर अब तक सिर्फ एक ही डेमोक्रेट इस राज्य को जीत पाया था. ट्रंप ने पिछली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि, इस बार उन्हें हार मिली है.
The post कौन बनेगा अमेरिका का अगला राष्ट्रपति? appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -