- Advertisement -
HomeNewsकहां पर लोग कर रहे पुर्नगठन में गांव की पंचायत बदलने का...

कहां पर लोग कर रहे पुर्नगठन में गांव की पंचायत बदलने का विरोध

- Advertisement -

चित्तौडग़ढ़. ग्राम पंचायत पुर्नगठन प्रस्तावों को लेकर कई गांवों में अब भी विरोध के सुर उठ रहे है। निम्बाहेड़ा तहसील के अहीरपुरा गांव व रावतभाटा तहसील के प्रतापपुरा गांव के लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया एवं जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर पुर्नगठन में उनकी ग्राम पंचायत बदलने पर विरोध जताया। अहीरपुरा से आए लोगों ने उनकी ग्राम पंचायत बड़ौलीघाटा ही रखने की मांग करते हुए फाचर अहिरान पंचायत में शामिल करने के प्रस्ताव पर विरोध जताया। उनका कहना था कि वर्तमान पंचायत मुख्यालय गांव से करीब एक किलोमीटर दूर है जबकि फाचर अहिरान की गांव से करीब आठ किलोमीटर की दूरी है। पंचायत मुख्यालय बदल जाने पर परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसी तरह रावतभाटा क्षेत्र के प्रतापपुरा गांव के लोगों ने जिला कलक्टर के नाम दिए ज्ञापन में गांव को वर्तमान पंचायत तंबोलिया में ही रखने की मांग की एवं पुर्गगठन में बोराव में शामिल करने पर विरोध जताया। ज्ञापन में बताया गया कि तंबोलिया पंचायत की ग्राम सेवा सहकारी समिति भी प्रतापपुरा में स्थित है। बोराव आने-जाने में भी परेशानी होगी। ज्ञापन में प्रतापपुरा को तंबोलिया में ही रखने या कुछ गांवों को मिला प्रतापपुरा को ही ग्राम पंचायत बनाने की मांग की गई।
 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -