- Advertisement -
HomeNewsलालू यादव कब आयेंगे बहार? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब.

लालू यादव कब आयेंगे बहार? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब.

- Advertisement -

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव की गैरमौजूदगी में पार्टी का पूरा दारोमदार लेकर चल रहे हैं. उनकी रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है और वो सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखे हमले कर रहे हैं.
तेजस्वी यादव ने हसुआ में रैली के दौरान कहा कि 9 तारीख को लालू यादव बाहर आ रहे हैं और 10 तारीख को नीतीश की विदाई है. शुक्रवार को अपनी एक रैली में तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कोविड-19 महामारी के दौरान ‘घर में बंद रहने’ का आरोप लगाया है.
उन्होंने प्रवासी मजदूरों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जब प्रवासी मजदूर वापस अपने घर आ रहे थे तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास में बंद थे. तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार सवर्णों, दलितों, गरीबों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अल्पसंख्यकों सभी को एकसाथ लेकर चलेगी. उन्होंने लोगों से हाथ उठवाकर पूछा कि आपलोगों का आशीर्वाद है न?
बता दें कि तेजस्वी यादव के पिता लालू यादव भ्रष्टाचार घोटाले में झारखंड में न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें हाल ही में झारखंड उच्च न्यायालय ने एक मामले में जमानत दी थी, लेकिन जेल से बाहर नहीं आ सके क्योंकि एक अन्य मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की जा रही थी. तेजस्वी ने कहा कि 9 नवंबर को लालू जी की रिहाई हो रही है, उसी दिन मेरा जन्मदिन भी है और 10 तारीख को नीतीश जी की विदाई है.
राज्य 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को मतदान होना है और परिणाम 10 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. यादव ने अपने संबोधन में नीतीश कुमार सरकार पर भ्रष्टाचार को खत्म करने, नौकरियां पैदा करने और अन्य राज्यों में श्रमिकों के प्रवास को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया. नीतीश जी, आप थके हुए हैं. आप बिहार की देखभाल करने में सक्षम नहीं होंगे, 30 वर्षीय नेता ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया जो 69 वर्ष के हैं.
इसके अलावा आपको बता दे कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी बिहार में चुनाव प्रचार की शुरुआत करने पहुंचे. तीन रैली की, तीनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे. उन्हें तो रहना ही था, गठबंधन जो है. मंच पर दोनों में खूब गर्मजोशी भी दिखी और एक-दूसरे के लिए सम्मान भी. राजनीतिक इतिहास में ये पहला मौका है जब सीएम नीतीश के लिए नरेंद्र मोदी प्रचार कर रहे हैं. यही नीतीश कभी नरेंद्र मोदी से प्रचार करवाने के सवाल पर कहा करते थे कि हमारे पास एक मोदी (सुशील मोदी) है तो दूसरे मोदी की क्या जरूरत है?
5 साल पीछे चलते हैं
अब ठीक 5 साल पीछे चलते हैं. तब मोदी-नीतीश एक दूसरे पर हमलावर थे. 25 जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में परिवर्तन रैली की शुरुआत की थी. पहली ही रैली में उन्होंने नीतीश के पॉलिटिकल DNA पर सवाल उठा दिए थे. तब के नीतीश ने इसे ही चुनावी मुद्दा बना दिया था. पूरे चुनाव के दौरान लाखों लोगों के DNA सैंपल बोरियों में बांध-बांधकर PMO भेजे गए. आखिरकार नीतीश-लालू की जोड़ी जीत गई.
इसके अलावा 2008 में कोसी में आई बाढ़ के बाद भी उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 करोड़ दिया था. 2010 में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में गुजरात के कुछ एनजीओ ने ये विज्ञापन दिया कि कैसे बिहार की बाढ़ में गुजरात सरकार ने मदद की थी. इससे गुस्साए नीतीश ने पैसे वापस कर दिए थे. उस दौर में नीतीश मोदी के धुर विरोधियों में शामिल थे. उसी दिन भाजपा की तरफ से पटना में एक डिनर पार्टी रखी गई थी, जिसमें मोदी भी थे. नाराज नीतीश ये डिनर पार्टी छोड़कर चले गए थे.
सितंबर 2013 में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को 2014 के लिए भाजपा प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद जदयू ने भाजपा से 17 साल पुराना गठबंधन तोड़ लिया था. 2013 में जब भाजपा ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया, तो नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए. 2014 के लोकसभा चुनाव में नीतीश की जदयू पार्टी सिर्फ दो सीट ही जीत सकी. इसके बाद नीतीश ने सीएम पद से इस्तीफा दिया और जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री बने.
सीएम पद से इस्तीफे की घोषणा नीतीश ने फेसबुक पर की थी. इसी पोस्ट में उन्होंने मोदी को प्रधानमंत्री बनने की बधाई भी दी. तब सुशील मोदी ने तंज कसा था कि नीतीश फेसबुक पर ही प्रधानमंत्री को बधाई दे सकते हैं. फोन पर बधाई देने की उनकी हिम्मत नहीं है. हालांकि, ये पहली बार ही था जब नीतीश ने मोदी को बधाई दी थी. 2012 में जब मोदी तीसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, तब भी नीतीश ने बधाई नहीं दी थी.
The post लालू यादव कब आयेंगे बहार? तेजस्वी यादव ने दिया जवाब. appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -