कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली. कन्हैया कुमार पर पहले देशद्रोह का केस भी चला था और यही वजह है कि बीजेपी उनके कांग्रेस में आने पर हमला कर रही है.
बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं की तरफ से कहा जा रहा है कि कांग्रेस टुकड़े टुकड़े गैंग के साथ आ गई है. हालांकि गृह मंत्रालय की तरफ से आरटीआई के एक जवाब में कहा जा चुका है कि देश में कुल टुकड़े टुकड़े गैंग नहीं है.
कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर हार्दिक पटेल (Hardik Patel) से सवाल किया गया कि, बीजेपी की तरफ से एक छवि बनाई गई है कन्हैया कुमार की और एक तरह से कहा जाता है कि वह एंटी नेशनल है, इस तरह के चार्जेस लगे हुए हैं उन पर, आपको लगता है कि उनकी जॉइनिंग से कांग्रेस को फायदा होगा या फिर इसका कोई नुकसान भी हो सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा है कि, कितने छवि बनाई है? मौजूदा सरकार ने बनाई है, आपने और हमने तो नहीं बनाई है. मौजूदा सरकार यह चाहती है कि उनके सामने लड़ने वाले हर व्यक्ति को बदनाम कर दिया जाए. हार्दिक पटेल ने कहा कि वह लोग तो गांधी को भी बदनाम करते हैं, वह लोग तो नेहरु को भी बदनाम करते हैं, उनका फायदा ना होता तो सरदार पटेल को भी बदनाम कर देते.
पत्रकार के सवाल के जवाब में हार्दिक पटेल ने कहा कि वह लोग अपने फायदे के लिए किसी को भी देशभक्त बनवा सकते हैं और किसी को भी देशद्रोही बना सकते हैं. इसके अलावा हार्दिक पटेल ने गुजरात को लेकर भी बात की और उन्होंने दावा किया कि इस बार गुजरात की जनता बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी.
कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाने में या यूं कहें कि कांग्रेस में शामिल कराने में हार्दिक पटेल का बड़ा हाथ माना जा रहा है. हार्दिक पटेल का कहना है कि देश के युवा बीजेपी से तंग आ चुके हैं, बीजेपी की नीतियों से परेशान हो चुके हैं. देश का युवा अब कांग्रेस के साथ आना चाहता है.
इसके अलावा गुजरात को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा है कि, पिछले विधानसभा चुनाव में 1 करोड़ 22 लाख वोट गुजरात की जनता ने कांग्रेस पार्टी को दिया था हम सिर्फ 10 सीट से सरकार नहीं बना पाए थे. हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी हुई है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी 22-25 साल से गुजरात में लोगों को तोड़कर, लोगों को डरा कर प्रशासन का इस्तेमाल करके वह लोग सफल हो रहे हैं. लेकिन धीरे-धीरे नौजवान मजबूती के साथ पार्टी से जुड़ रहा है.
हार्दिक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लंबे समय से गुजरात में सरकार चला रही है लेकिन ड्रक्स की सबसे बड़ी खेप गुजरात से पकड़ी जाती है. मुंबई में जो हमला हुआ था तब आतंकवादी गुजरात के समुंदर किनारे से आए थे. हार्दिक पटेल ने गुजरात की बीजेपी सरकार को एक नाकाम सरकार बताया. हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात की जनता की नाराजगी है बीजेपी के प्रति, इसलिए पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया है मुख्यमंत्री के साथ.
The post कन्हैया कुमार को लेकर पूछा सवाल तो हार्दिक पटेल ने दिया जबरदस्त जवाब appeared first on THOUGHT OF NATION.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -