- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsदिल्ली दंगा: शहीद रतनलाल के परिजनों की व्हाट्सएप ने की मदद, Group...

दिल्ली दंगा: शहीद रतनलाल के परिजनों की व्हाट्सएप ने की मदद, Group से मिला बड़ा संबल

- Advertisement -

सीकर. दिल्ली के दंगों में शहीद हुए सीकर के तिहावली निवासी कांस्टेबल रतन लाल (Delhi Police Head Constable Ratan Lal) के परिजनों के लिए व्हाट्स (whatsapp) मददगार साबित हुआ है। व्हाट्सएप गु्रप के जरिए दिल्ली निवासियों ने चार लाख रुपए का कलेक्शन कर शहीद के परिजनों को सौंपा है। यह गु्रप सीकर परिवार दिल्ली के नाम से है। जिसमें शामिल लोगों ने तिहावली गांव पहुंचकर यह राशि शहीद के परिजनों को भेंट की है। इस दौरान गु्रप सदस्यों ने शहीद रतन लाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी। गौरतलब है कि दिल्ली में दंगों के दौरान 25 फरवरी को दंगाइयों की गोली से रतनलाल शहीद हो गए थे। जिनका अंतिम संस्कार सीकर के पैतृक गांव तिहावली में हुआ था।
गु्रप में इंजीनियर, डॉक्टर, पुलिस अधिकारी शामिल
सीकर परिवार दिल्ली के संरक्षक व दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसआई ओमप्रकाश निठारवाल ने बताया कि सीकर परिवार दिल्ली के नाम से एक उन्होंने व्हाट्सप ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में दिल्ली पुलिस, इंजीनियरिंग, चिकित्सा, शिक्षा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के सैकड़ों कर्मचारी व अधिकारी जुड़े हुए है। ये लोग व्हाट्सप ग्रुप के जरिये दुर्घटना में मृत पुलिस-फोर्स तथा शहीदों के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करते है। रविवार को इस संगठन से जुड़े श्रवण कुमार बिजारनियां, रघुवीर सिंह तेतरवाल, एडवोकेट सुरेन्द्र चौधरी, विनोद कुमार ढाका, सुभाष लोरा, प्यारेलाल व अन्य लोग शहीद रतन लाल के घर पहुंचे । उन्होंने शहीद की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाये तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहीद की माता संतरा देवी, पत्नी पूनम देवी, बेटी सिद्धि कुमारी व कनक कुमारी तथा बेटा राम का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। संगठन के पदाधिकारियों ने रतन लाल के परिजनों को चार लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान की। वहीं शहीद की याद में एक पौधा लगाया गया। इस दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -