- Advertisement -
HomeNewsक्या छात्रों के खिलाफ ताकत काम आएगी? इसके क्या नतीजे होंगे?

क्या छात्रों के खिलाफ ताकत काम आएगी? इसके क्या नतीजे होंगे?

- Advertisement -

अब यह साबित हो चुका है कि संशोधित नागरिकता कानून से देश सहमत नहीं है. देश को समझ आ गया है कि इस कानून का मकसद वह नहीं जो सरकार दावा कर रही है,पूर्वोत्तर से उठीं विरोध की आवाज़ें अब देश भर में सुनाई दे रही हैं, और सबसे मुखर प्रतिरोध छात्र-युवा कर रहे हैं, जो केंद्र में स्थापित मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी है.

तीन तलाक पर नया कानून बना. नोटबंदी हुई. सरकार GST लेकर आई और इन सबके पीछे-पीछे मंदी भी आई. लाखों नौकरियां गईं. लेकिन मोदी सरकार 1.0 से लेकर 2.0 तक का ऐसा विरोध नहीं हुआ, जैसा आज देखने को मिल रहा है. लेकिन सत्ता में बैठे लोगों को या तो समझ नहीं आ रहा है कि नागरिकता कानून के खिलाफ उठ रही आवाजों में कितना दम है और इसकी गूंज कहां तक पहुंच रही है, या वो इस आवाज की इंटेनसिटी को समझकर भी ना समझने की नासमझी कर रहे हैं, लेकिन इस विरोध को डिस्क्रेडिट करने का नुस्खा, उल्टा पड़ सकता है. जिस तरह से आंदोलन हो रहे हैं, उससे ये भी सवाल उठता है कि क्या सरकार नागरिकता कानून को लेकर देश की कैसी प्रतिक्रिया होगी, इसे आंकने में चूक गई?

असम और पड़ोसी राज्यों में तो नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध हो ही रहा है. कांग्रेस समेत विपक्ष की कुछ पार्टियों ने संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन किया है. लेकिन सरकार के इस दावे के उलट कि सारा कुछ विपक्ष का किया धरा है, ज्यादातर जगहों पर छात्रों का प्रदर्शन स्वत:स्फूर्त लग रहा है. जहां प्रदर्शन हुए हैं, उनमें से कुछ नाम भी देख लीजिए.

IIM, अहमदाबाद, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मद्रास यूनिवर्सिटी, हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी, कोच्चि यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, लखनऊ यूनिवर्सिटी, IIT मुंबई , TISS, मुंबई.

विदेशों की कुल 19 यूनिवर्सिटी ने बयान जारी कर भारत में छात्रों पर हिंसक पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. ये हैं- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी, न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, मिशिगन यूनिवर्सिटी, शिकागो यूनिवर्सिटी, ब्राउन यूनिवर्सिटी, जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बर्कले पर्डयू यूनिवर्सिटी और इलिनोइस यूनिवर्सिटी.

नागरिकता कानून के खिलाफ बोलने वालों में हिंदुत्व का झंडाबरदार उद्धव ठाकरे भी हैं. ठाकरे ने जामिया में पुलिस एक्शन की तुलना जालियांवाला बाग कांड से कर दी है. बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू में इस मुद्दे को लेकर बड़े इस्तीफे की नौबत आ गई है.

यह भी पढ़े : देश के मौहोल को लेकर शिवसेना का केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला

बॉलीवुड लंबे समय से सियासी तौर पर दो खेमों में बंटा दिखता है. लेकिन इस बार मामला कुछ अलग है. ट्विंकल खन्ना, महेश भट्ट, शबाना आजमी, जावेद अख्तर कमल हासन ने ही जामिया के छात्रों के समर्थन में आवाज नहीं उठाई है. बल्कि परिणीति चोपड़ा बोल रही हैं, आयुष्मान खुराना बोल रहे हैं. राजकुमार राव, आलिया भट्ट और विकी कौशल आवाज उठा रहे हैं. ‘सावधान इंडिया’ के सुशांत राजपूत कह रहे हैं कि उन्हें CAA और जामिया में एक्शन के खिलाफ बोलने की कीमत चुकानी पड़ी है. उन्हें ‘सावधान इंडिया’ टीवी शो छोड़ना पड़ा है. परिणीति ने तो ट्वीट किया है– देश में जुबां खोलने वालों के साथ ये होगा तो यहां लोकतंत्र नहीं.

पहली बात तो साफ है कि नागरिकता कानून का विरोध कोई एक छोटा ग्रुप, कोई सियासी पार्टी लीड नहीं कर रही. दूसरा सवाल ये है कि क्या सरकार नागरिकता कानून को लेकर देश किस तरह से प्रतिक्रिया करेगा, इसे नहीं आंक पाई. जिस तरह का, और जितने बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है, उससे तो यही लगता है.

शायद सरकार को भी ये बात समझ आ रही है कि इस बार विरोध बड़ा है और तगड़ा है. जरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 16 दिसंबर के ट्वीट्स पर गौर कीजिए. इनमें हिदायत तो है लेकिन नरमी और सावधानी भी है.

This is the time to maintain peace, unity and brotherhood. It is my appeal to everyone to stay away from any sort of rumour mongering and falsehoods.— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

The need of the hour is for all of us to work together for the development of India and the empowerment of every Indian, especially the poor, downtrodden and marginalised.We cannot allow vested interest groups to divide us and create disturbance.— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2019

और अब आखिरी सवाल. सरकार आंदोलन की व्यापकता को समझकर भी इसे नजरअंदाज कर रही है, इसे कुछ स्वार्थी तत्वों का काम बता रही है, तो इसके क्या नतीजे होंगे? क्या छात्रों के खिलाफ ताकत काम आएगी? क्या इससे आंदोलन रुक जाएगा या इसे और ऊर्जा मिलेगी?

क्या विरोध को दबाने के लिए पूरे देश को ‘कश्मीर’ बनाया जा सकता है? क्या हर जगह इंटरनेट बंद किया जा सकता है? हर जगह ताकत का इस्तेमाल किया जा सकता है? और उससे क्या मनचाहा मिल जाएगा? क्योंकि कश्मीर से आज भी जो तस्वीरें आती हैं, उससे तो यही लगता है कि विरोध का स्वर दबा नहीं है.

हकीकत ये है कि छात्र आंदोलनों को दबाने की कोशिशें अक्सर नाकाम रही हैं. कई बार तो आंदोलन और बड़ा हो गया है. अफ्रीका में अश्वेत आंदोलन को बर्बरता से कुचलने की कोशिश का नतीजा ये हुआ कि रंगभेद के खिलाफ आंदोलन पूरे देश में फैल गया. चीन में थ्यानमेन चौराहे पर छात्रों पर गोले बरसाए गए लेकिन फिर ये जनआंदोलन बन गया. और सबसे बड़ा उदाहरण तो हमारे अपने देश का है. ‘संपूर्ण क्रांति’ की मशाल को आग छात्रों ने ही दिखाई थी. दमन हुआ. आपातकाल हुआ और आखिर कांग्रेस की सरकार को जाना पड़ा. रास्ता एक ही है-संवाद.

यह भी पढ़े : नागरिकता क़ानून : कही जेपी के दौर के आंदोलन जैसा न हो जाये

Thought of Nation राष्ट्र के विचार
The post क्या छात्रों के खिलाफ ताकत काम आएगी? इसके क्या नतीजे होंगे? appeared first on Thought of Nation.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -