- Advertisement -
HomeNewsयह क्या हो गया? ज्योतिरादित्य सिंधिया तो ऐसे नहीं थे.

यह क्या हो गया? ज्योतिरादित्य सिंधिया तो ऐसे नहीं थे.

- Advertisement -

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने जब अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी ज्वाइन करके कांग्रेस की सरकार गिराई थी, उस समय उन्होंने तर्क दिया था कि कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार जनता के हितों को देखते हुए फैसले नहीं ले रही है, जनता के लिए काम नहीं कर रही है.
कांग्रेस छोड़ने से कुछ समय पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक सभा में कहा था कि वह जनता की समस्याओं को उठाने के लिए सड़कों पर भी उतरने से पीछे नहीं हटेंगे और बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ले ली थी. बीजेपी की सरकार में अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया कैबिनेट मंत्री हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के ट्विटर हैंडल को अगर चेक किया जाए तो वह दिन-रात मोदी चालीसा का जाप करते रहते हैं. पेट्रोल डीजल (petrol diesel) की जो कीमतें सरकार की तरफ से कम की गई है उसको लेकर भी सिंधिया ने एक ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट की काफी आलोचना भी हो रही है, कांग्रेस के कई नेताओं द्वारा सिंधिया को लेकर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं.
सिंधिया ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लेकर देशवासियों को दीपावली का बड़ा उपहार दिया है. इस संवेदनशील निर्णय के लिए देश और प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार.

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का निर्णय लेकर देशवासियों को दीपावली का बड़ा उपहार दिया है।
इस संवेदनशील निर्णय के लिए देश और प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का ह्रदय से आभार|
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) November 3, 2021

ज्योतिरादित्य सिंधिया से कई सवाल पूछे जा सकते हैं. जिस वक्त मध्य प्रदेश के कई शहरों में देश के कई अन्य शहरों से अधिक कीमतों पर पेट्रोल और डीजल मिल रहा था, उस समय जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर बीजेपी की राज्य और केंद्र सरकार से क्या उन्होंने कीमतों को कम करने की मांग की थी या फिर आग्रह किया था?
पिछले कुछ ही महीनों की कीमतों पर नजर डालें तो पता चलता है कि 28 से ₹30 पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाए गए हैं. उसके बाद चारों तरफ हो रही आलोचना के बाद उस पर 5 और ₹10 मोदी सरकार की तरफ से कम किया गया है. तो फिर क्या सिंधिया जी बताएंगे कि जनता को लगातार लूट रही सरकार 5 और ₹10 कम करके कौन सा तोहफा दे रही है?
जनता महंगाई से परेशान है. पेट्रोल डीजल और गैस की कीमतें अभी भी आसमान छू रही है. लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया मोदी चालीसा पढ़ रहे हैं. जनता की समस्याओं से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. क्या जनता की समस्याओं को ध्यान में रखकर बीजेपी की सरकारों से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार भी कहा कि, अगर समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो वह सड़कों पर उतरने में भी गुरेज नहीं करेंगे?
वैसे भी जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन की है उसके बाद से ही वह सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर करने के लिए जाने जा रहे हैं. जनता की समस्याओं से अब दूर दूर तक सिंधिया का लेना-देना नहीं रहा, ऐसा पिछले कुछ समय से महसूस भी हो रहा है.
पेट्रोल और डीजल तथा गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ती रही, लेकिन एक बार भी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसके खिलाफ जनता के समर्थन में आकर आवाज नहीं उठाई. लेकिन जैसे ही थोड़ी सी कीमतें कम हुई सिंधिया ने तुरंत उसका क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देकर जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया. आभार व्यक्त करने से पहले क्या मध्य प्रदेश की जनता से पूछा था?
The post यह क्या हो गया? ज्योतिरादित्य सिंधिया तो ऐसे नहीं थे. appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -