- Advertisement -
HomeNewsCWC में क्या बोले G-23 सदस्य गुलाम नबी आजाद

CWC में क्या बोले G-23 सदस्य गुलाम नबी आजाद

- Advertisement -

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) की बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनाने की मांग की गई है. यह मांग राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पार्टी की सीनियर नेता अंबिका सोनी 9Ambika Soni) की तरफ से की गई है. इस बीच पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शनिवार को कहा कि अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा.
CWC और दूसरी बॉडीज के चुनाव की तारीख की घोषणा पार्टी के अधिवेशन के बाद की जाएगी. अंबिका सोनी ने मीटिंग में कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए. हालांकि, यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या निर्णय लेते हैं. इससे पहले बैठक में मौजूद अशोक गहलोत ने भी यह बात उठाई. इस बैठक को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सभी ने एक मत से प्रस्ताव रखा कि राहुल गांधी अध्यक्ष बने. हम सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी हमारे अध्यक्ष बने लेकिन ये उनपर छोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए और बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात का समर्थन करते हैं. दोनों नेताओं की बात सुनने के बाद राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे. सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने पार्टी के G-23 नेताओं को साफ संदेश दिया है कि वे ही पार्टी की फुल टाइम प्रेसिडेंट हैं.
बता दें G-23 से आशय कांग्रेस के उन 23 नेताओं से है, जिन्होंने पिछले साल सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कांग्रेस में बड़े बदलाव और फुल टाइम प्रेसिडेंट की जरूरत बताई थी. सोनिया ने बिना नाम लिए पार्टी नेताओं को ये नसीहत भी दी है कि वे साफगोई की समर्थक हैं, लेकिन उनसे मीडिया के जरिए बात न करें. उन्होंने कहा, मैं फुलटाइम प्रेसिडेंट हूं और पूरी तरह सक्रिय हूं.
सोनिया ने ये भी कहा कि संगठन चुनावों का शेड्यूल तैयार है और वेणुगोपाल जी इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे. सोनिया ने कहा है कि पूरा संगठन चाहता है कि कांग्रेस फिर से खड़ी हो, लेकिन इसके लिए एकता और पार्टी हितों को सबसे ऊपर रखना जरूरी है. इससे भी ज्यादा जरूरत खुद पर काबू रखने और अनुशासन की है.
गुलाम नबी बोले
G-23 में शामिल कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाने की बात पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि सोनिया जी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठाया जा रहा है. न्यूज एजेंसी के सोर्स के मुताबिक CWC मीटिंग में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए. बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया.
अंदरूनी कलह से निपटना बड़ी चुनौती
कांग्रेस को कई राज्यों में अंदरूनी कलह के चलते संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते बीते एक साल में कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं या दूरी बना चुके हैं. राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले साल कांग्रेस छोड़कर BJP में चले गए, तो इस साल जितिन प्रसाद BJP में शामिल हो गए.
उधर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट के बीच खींचतान जारी है. तो पंजाब में मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी विवाद थमे नहीं हैं. ऐसे में कांग्रेस के सामने अंदरूनी कलह से निपटना एक बड़ी चुनौती है.
कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव कब होगा
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, एआईसीसी अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त 2022 से 20 सितंबर 2022 के बीच होगा. हमने 3 प्रस्ताव पारित किए हैं. राजनीतिक स्थिति पर, मुद्रास्फीति पर और तीव्र कृषि संकट के साथ भारत के किसानों पर हो रहे हमले को लेकर.
The post CWC में क्या बोले G-23 सदस्य गुलाम नबी आजाद appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -