- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsगोविंद सिंह डोटासरा : जो 70 साल में हुए लगभग उतने के...

गोविंद सिंह डोटासरा : जो 70 साल में हुए लगभग उतने के विकास कार्य एक साल में करने का दावा

- Advertisement -

Aajkal Rajasthan/सीकर. लक्ष्मणगढ़ इलाके के 25 गांव-ढ़ाणियों के लोगों के लिए लंबे समय से प्रस्तावित घिरणियां व तुरकसरिया बिजली सब स्टेशनों का उद्घाटन बुधवार को शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया। लगभग चार करोड़ की लागत से बने इन सब स्टेशनों से इलाके के लोगों को अच्छी गुणवत्ता की बिजली सप्लाई मिल सकेगी।

उद्घाटन कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि पिछले 70 साल में लक्ष्मणगढ़ इलाके में जो काम नहीं हुए वह इस एक साल में हुए है। अब विकास के मामले में लक्ष्मणगढ़ काफी आगे बढऩे लगा है।शिक्षा मंत्री ने एक साल की उपलब्धि गिनाई तो ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।

उद्घाटन समारोह के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह जाट, अजमेर विद्युत निगम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी, अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र गढ़वाल, लक्ष्मणगढ़ प्रधान उर्मिला निठारवाल, सरपंच सोहन लाल रणवां, मुख्य अभियंता एके गुप्ता, उपखंड अधिकारी कुलराज मीणा, पवन बुटोलिया, प्रदेश कांग्रेस सदस्य बनवारी पाण्डे, मुस्तफा कुरेशी, खुर्शीद अहमद, पुर्व एडीएम भींवाराम चौधरी, कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बाटड़, पंस सदस्य कैलाश शर्मा, इंटक जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन खोखर, नेछवा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, सोहन लाल लून सहित कई सरपंच व ग्रामीण मौजुद रहे।

घिरनियाँ बड़ा में दी इलाके को सडक़ों की सौगात

शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कहा कि क्षेत्र में जो सडक़ों के विकास र्काय स्वीकृत हुए है उनके र्निमाण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जेवली से लेकर घिरणीयाँ बड़ा व मानासी ढ़ाणी से घिरनियाँ बड़ा सडक़ का र्निमाण कार्य जल्द होगा। उन्होंने कहा कि घिरणिया में 30 लाख की लागत से बनने वाले कमरों की सौगात भी जल्द मिलेगी।

वही सुतोद से काछवा वाया जेवली के लिए सडक़ निर्माण के लिए 10 करोड़ की स्वीकृति की बात कही।व पांच साल में पंचायत के सभी रास्तों पर सडक़ निर्माण की योजना बताई।

पंचायत समिति के नए कार्यालय से खुलेगीविकास की राह

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पंचायत समिति बनने से इलाके के लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इलाके के गांव-ढ़ाणियों को मिलने वाला विकास का पैसा भी बढ़ेगा। वहीं इलाके में नए सहायक व कनिष्ठ अभियंता कार्यालय खुलने पर लोगों की परेशानी काफी कम होगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -