- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsWatch Video: जब चलता टेम्पो बना आग का गोला, चालक ने इस...

Watch Video: जब चलता टेम्पो बना आग का गोला, चालक ने इस तरह बचाई अपनी जान

- Advertisement -

सीकर।सीकर जिले के खंडेला में सोमवार को एक चलता टेम्पो आग ( Fire in Running Tempo ) का गोला बन गया। जैसे ही चालक ने केबिन में आग देखी तो वह टेम्पो से कूद गया। जानकारी के अनुसार खंडेला उदयपुरवाटी स्टेट हाइवेे 37 पर कोटड़ी लुहारवास के पास सोमवार देर रात को एक क्रोसलेंड टेम्पो में शाट सर्किट से आग लग गई। आग के तेज होने के बाद चालक को पता चला तो उसने टेम्पो में से कूदकर अपनी जान बचाई ओर आस पास में जाकर आग बूझाने के लिए पानी लाने के लिए दौड़ा पर वह जब वापस आया तब तक आग पूरे केबिन में लग चुकी थी।
Read More :
दिल्ली से घूमने आई 5 सहेलियों को लिफ्ट के बहाने कार में बिठाया, दो को उठा ले गए
टेम्पो को जलता देख आस पास लोगों की भीड़ भी मौके पर जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ओर आग बूझाने के लिए पानी का टेंकर मंगवाकर आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर एएसआई दिलिप सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। एएसआई ने बताया कि चालक गोवटी (खाटूश्यामजी) निवासी रामकुंवार कुमावत टेम्पो से उदयपुरवाटी अपनी बहन के यहां गाय छोडऩे गया था। वह उदयपुरवाटी गाय छोडकऱ वापस अपने गांव गोवटी जा रहा था कि कोटड़ी लुहारवास के पास उसे अचानक नीचे केबिन में आग लगी दिखाई दी उसने तुरन्त टेम्पो रोका ओर खुद टेम्पो से नीचे कूद गया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -