- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO. गैंगस्टर पपला गुर्जर के गाने बजाकर जमकर की फायरिंग, तीन गिरफ्तार

VIDEO. गैंगस्टर पपला गुर्जर के गाने बजाकर जमकर की फायरिंग, तीन गिरफ्तार

- Advertisement -

सीकर/पाटन. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन इलाके के रामपुरा गांव की नदी में जन्मदिन पार्टी में तलवार से केक काटने व हवाई फायर (Firing on birthday) कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा तथा तलवार भी जब्त की है। थानाधिकारी नरेंद्र भड़ाना ने बताया कि इलाके के ढाणी हजारी लहंग तन रामपुरा निवासी रूपचंद गुर्जर तथा मारोली हरियाणा हाल निवासी खोरी सोहनपुरा प्रदीप गुर्जर ने अपने जन्मदिन पर रामपुरा नदी में सैकड़ों युवकों को इक_ा कर जन्मदिन पार्टी मनाई थी। इस पार्टी में तलवार से केक काटा गया था तथा जमकर हवाई फायर किए गए थे।जन्मदिन पार्टी के वीडियो वायरल होने पर इलाके के लोगों में दहशत फैल गई थी। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ व नांगल चौधरी इलाके में आरोपियों की तलाश के लिए लगातार दबिश दी। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर खातनोडी हनुमान जी मंदिर के पीछे पहाडिय़ों से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी पवन सिंह राजपूत निवासी कोला की नांगल के कब्जे से 315 बोर का देसी कट्टा व रूपचन्द गुर्जर के कब्जे से तलवार भी बरामद की गई है। इस मामले में भामसरा की ढाणी तन रामपुरा निवासी रोहित यादव को भी गिरफ्तार किया गया है। मामले के शेष आरोपियों की तलाश जारी है।
ये था मामलापाटन इलाके के गांव रामपुरा की नदी में शुक्रवार को मनाई गई एक जन्मदिन पार्टी का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसमें युवा खुले में जीप के बोनट पर रखे केक को तलवार से काटते तथा जमकर हवाई फ ायर करते हुए नजर आए थे। जन्मदिन दलपतपुरा निवासी रूप चंद गुर्जर का था। जहां डीजे पर गैंगस्टर पपला गुर्जर के गाने भी बजाए गए। पाटन थानाधिकारी नरेंद्र भडाना के पास जब यह वीडियो पहुंचा तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले के आरोपियों को पकडऩे के लिए टीमें बनाई। जिसके बाद तीन आरोपी गिरफ्त में लिए गए है।
खुले में जन्मदिन मनाने का बढ़ रहा है ट्रेंडइलाके में जन्मदिन पार्टी मनाने का एक नया ही ट्रेंड शुरू हुआ है। युवा अपने जन्मदिन की पार्टी खुले स्थान पर मनाने लगे हैं। जहां सैकड़ों युवक इक_े होकर डीजे पर गाने बजा कर नाचते गाते हैं। जीप के बोनट पर केक काटा जाता है तथा पार्टी मनाई जाती है। इस दौरान खुले में नशा भी किया जाता है। इलाके में बढ़ रही इस प्रकार के जन्मदिन समारोह से इलाके के लोगों में दहशत है। थानाधिकारी नरेंद्र बढ़ाना ने बताया कि इलाके में इस प्रकार के जन्मदिन पार्टी मनाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -