सीकर/श्रीमाधोपुर. राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे मेंं एक शिक्षक के कई दिनों से अनुपस्थित चलने पर आक्रोशित ग्रामीण स्कूल पहुंच गए। ग्रामीणों ने स्कूल को ताला लगा दिया और धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसकी सूचना पर पहुंचे ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। जानकारी के अनुसार श्रीमाधोपुर की शहीद शिवपाल राम जाट राजकीय माध्यमिक विद्यालय डेरावाली – कल्याणपुरा में अंग्रेजी के शिक्षक बजरंग लाल लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिससे स्कूल के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे आक्रोशित ग्रामीण शुक्रवार को स्कूल पहुंच गए। जहां उन्होंने स्कूल के मुख्य द्वार को बंद कर उसके बाहर से ताला लगा दिया और धरना देकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने मांग की कि स्कूल में अनुपस्थित चल रहे शिक्षक की जगह दूसरे शिक्षक की नियुक्ति की जाए। मांग को लेकर ग्रामीणों ने नारेबाजी भी की। प्रदर्शन की सूचना पर ब्लाक मुख्य शिक्षा अधिकारी मालीराम मौके पर पहुंचे और अनुपस्थित शिक्षक की जांच के साथ स्कूल में अस्थाई शिक्षक लगाने का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया। इस मौके पर रामदेव रोलानिया, बोदूराम गोदारा, सीताराम सामोता, रामवतार सामोता, हंसराज बिजारणिया, ओंकारमल सामोता, पूरणमल सामोता , हरिश्चंद्र सामोता, गोपाल रोलानिया, सीताराम बिजारणिया, बाबूलाल रोलानिया, दीपक सामोता, मुकेश बिजारणिया , प्रवीण बिजारणिया, महावीर गोदारा , प्रह्लाद बगडिय़ा, अनिल , संजय सामोता सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
- Advertisement -