- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO. टैंकर से टकराई स्लीपर बस, 12 से ज्यादा हताहत

VIDEO. टैंकर से टकराई स्लीपर बस, 12 से ज्यादा हताहत

- Advertisement -

सीकर/पलसाना. राजस्थान के सीकर जिले के पलसाना कस्बे के रीको औद्योगिक क्षेत्र के सामने गुरूवार रात को अचानक सड़क पर आए ट्रक को बचाने के प्रयास में स्लीपर बस सड़क किनारे खड़े दूध के टैंकर से जा टकरा गई। इसके बाद टैंकर पीछे खड़े दूसरे टैंकर से जा टकराया। हादसे में एक दर्जन लोगों के चोटे आई। जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर कर दिया गया।
यूं हुआ हादसाजानकारी के अनुसार रीको औद्योगिक क्षेत्र के सामने ढाबे पर खड़े ट्रक को चालक रोड पर ले रहा था। इस दौरान पिलानी से उदयपुर जा रही एक स्लीपर बस के चालक ने अचानक सड़क पर आए ट्रक को देखकर संतुलन खो दिया और बस सड़क किनारे दूध से भरे टैंकर से जा टकराई। बाद में टैंकर पीछे खड़े दूसरे टैंकर से जा टकराया। हादसे में बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में बैठी करीब एक दर्जन से ज्यादा सवारियों को चोटे आई है। जिसमें से चन्द्रप्रकाश कुमावत निवासी उदयपुर, तरूण कुमावत निवासी उदयपुर, पप्पूलाल मीणा निवासी अलोदा, श्रवणसिंह निवासी झाड़ली एवं भगवती निवासी खुडानियां झुंझुनूं को पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से भगवती को सीकर रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य लोगों को हल्की चोट आने से वो दूसरी बस आने के बाद बिना उपचार के ही रवाना हो गए।
बस में मची चीख पुकारहादसे में स्लीपर बस का आगे का हिस्सा बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद बस में बैठी महिलाओं और बच्चों की चीख पुकार मच गई। जिसे सुन मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर रानोली पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने लोगों की मदद से सवारियों को एक- एक कर बस के बाहर निकला। बस का गेट क्षतिग्रस्त होने से कुछ लोगों को ड्राईवर सीट से तो कुछ को टूटे शीशे से बाहर निकाला गया। बाद में पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटाकर यातायात बहाल करवाया। हादसे के बाद बस में सवार लोग अपने परिजनों को हादसे के बारे में जानकारी देने के लिए फोन करते दिखे।
डेयरी से भरकर निकले थे टैंकरसड़क किनारे खड़े दूध से भरे टैंकर सरस डेयरी से भरकर निकले थे। चालक परिचालक डेयरी से निकलने के बाद ढाबे पर खाना खाने के लिए रूके थे और टैंकरों को सड़क के दूसरी तरफ सड़क किनारे खड़ा कर गए थे। बस की टक्कर लगने के बाद एक टैंकर सड़क पर पहुंच गया और दोनों हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दूसरे टैंकर का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों टेंकर खड़े होने की वजह से हादसा ज्यादा गंभीर नहीं हुआ।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -