- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: पुलिस भवन बना कोविड सेंटर, दो वाहनों को बनाया एंबुलेंस

VIDEO: पुलिस भवन बना कोविड सेंटर, दो वाहनों को बनाया एंबुलेंस

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के उपचार लिए पुलिस विभाग ने अनूठी पहल की है। यहां पुलिस लाइन स्थित भवन को कोविड सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। जिसमें 11 बेड के साथ ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक संसाधनों की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मरीजों को कोविड सेंटर तक पहुंचाने के लिए दो पुलिस वाहनों को ही एंबुलेंस के रूप में तैयार किया गया है। जिसमें मरीज को आराम से लेटाकर घर से कोविड सेंटर पहुंचाया जा सकता है। कोविड सेंटर व एंबुलेंस का उद्घाटन शुक्रवार को एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने किया।
जरुरत पडऩे पर बढ़ाएंगे बेडएसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कोविड सेंटर व एंबुलेंस की सुविधा केवल पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए है। जिसका लाभ जिले के किसी भी पुलिसकर्मी को मिल सकता है। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में डिस्पेंसरी के पास विकसित किए गए कोविड सेंटर में फिलहाल 11 बेड है। जिन्हें जरुरत पडऩे पर बढ़ाकर 20 तक किया जा सकता है।
पांच मरीज भर्तीएसपी ने बताया कि कोविड सेंटर में फिलहाल पांच मरीज भर्ती है। जिनका चिकित्सक की देखरेख में उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक रोजाना मरीज का चेकअप कर उन्हें दवा व परामर्श दे रहे हैं।
वैश्य समाज ने शुरू की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सेवा सीकर जिला वैश्य महासम्मेलन ने कोरोना मरीजों के लिए तीन ऑक्सीजन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करवाने की पहल की है। जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों के लिए यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल से अपील करने पर यह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हुआ है। जिसे किसी भी कोरोना मरीज को आवश्यकता होने पर घर ले जाने की सुविधा दी जाएगी। उपयोग में लिए जाने के बाद इसे वापस लेकर किसी अन्य मरीज को मुहैया करवाया जाता रहेगा। कन्सन्ट्रेटर सेवा के शुभारंभ के अवसर पर महामंत्री सुरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पन्नालाल सारड़ा, सुशील तोदी, सज्जन गाड़ोदिया, शम्भूदयाल मोदी, राजकुमार बियानी, विजय मोदी, ज्ञानचंद हुडील सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -