- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO. बिजली निगम के एमडी ने बताई बिजली दर बढऩे की वजह,...

VIDEO. बिजली निगम के एमडी ने बताई बिजली दर बढऩे की वजह, घाटा कम करने के दिए निर्देश

- Advertisement -

सीकर. अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी वीएस भाटी मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर सीकर पहुंचे। यहां जिला मुख्यालय स्थित विद्युत भवन में भाटी ने विभागीय बैठक ली। जिसमें भाटी ने सीकर में निगम के कार्यों की सराहना करते हुए बकाया राशि की जल्द वसूली के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्च का महीना चल रहा है और निगम की करीब 1300 करोड़ रूपये की राशि बकाया है। इनमें सीकर की करीब 90 करोड़ रुपये के बिजली बिलों की राशि शामिल है। जिसकी जल्द से जल्द वसूली की जाए। उन्होंने कहा कि निगम को घाटे का प्रतिशत कम करना है। निगम की सीकर टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने यहां के अधिकारियों के प्रयास को सराहा। कहा कि एसई नरेंद्र गढ़वाल व उनकी टीम बेहतर कार्य कर रही है। जिसका असर है कि दो साल पहले सीकर में घाटे का जो प्रतिशत 17.5 था, वह अब कम होकर 13.5 प्रतिशत हो गया है। जिसका मतलब निगम के कोष में 56 करोड़ रुपए पहुंचना है। बिजली की बढ़ती दरों पर भाटी ने कहा कि राज्य में किसी भी प्रकार की बिजली की दरें नहीं बढ़ी है। कोरोना काल में उपभोक्ताओं को औसत यूनिट व कुछ यूनिट्स में छूट के चलते बिल की राशि कम लग रही थी। जो पुरानी यूनिट्स के आधार पर बिल जारी करने पर अब बढ़ी हुई लग रही है।
तीन बच्चों को भिक्षावृति से कराया मुक्त
सीकर. चाइल्ड लाइन ने खाटूश्यामजी से तीन बच्चों को भिक्षावृति से मुक्त करवाया। तीनों को बाल कल्याण समिति के सदस्य गजेंद्र सिंह चारण के समक्ष पेश किया गया। बच्चों की उम्र करीब 11 व 12 वर्ष है। समन्वयक राहुल दानोदिया ने बताया कि बच्चों का मेडिकल करवाया गया। दो बच्चों के परिजन नहीं मिलने के कारण उन्हें कस्तूरबा बाल गृह में प्रवेश दिया गया। एक बच्चे के परिजनों को दोबारा से भिक्षावृति नहीं कराने की हिदायत दी गई। शपथ पत्र लेकर पाबंद किया गया। कार्रवाई में मानव तस्करी यूनिट की ओर से एसआई विमला,एएसआई ईसब अली खान, मनोज कुमार, चिरंजीलाल एवं चाइल्ड लाइन ने सहयोग किया।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -