सीकर/ खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी के फाल्गुनी मेले में दिन- रात श्रद्धालुओं को दर्शन देने वाले बाबा श्याम अब रात को अपने भक्तों से दूर रहेंगे। कोरोना की गाइडलाइन की वजह से श्याम मंदिर सुबह आठ से रात दस बजे तक ही खुलेगा। ऐसे में श्रद्धालु इस बार रात को बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर पाएंगे। इधर, कोरोना की दूसरी लहर की वजह से राजस्थान के आठ शहरों में लगे रात्रिकालीन कफ्र्यू व बाकी जगह रात को 10 बजे बाद बाजार बंद करने की राज्य सरकार की नई गाइडलाइन का असर भी मेले पर दिखाई देने लगा है। लक्खी मेले में हर बार रात को भी आबाद रहने वाले खाटूधाम में अब दस बजे बाद खामोशी पसरने लगी है।
15 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने लगाई धोकखाटू मेले में मंगलवार को भी हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर बाबा श्याम को शीश नवाया। आंधी व बरसात भी श्रद्धालुओं के पांवों को श्याम दरबार की ओर बढऩे से नहीं रोक पाई। मौसम में ठंडक व जगह जगह हुए कीचड़ के बीच भी श्याम भक्त लगातार बाबा श्याम के दर्शनों के लिए बढ़ते रहे। सुबह खाटू नरेश के पट खुलने के साथ ही भक्तों की भीड़ देखकर दुकानदार सहित सेवादारों के चेहरों पर खुशी लौट आई। कोई मुम्बई तो कोई दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पदयात्रा कर खाटूश्यामजी के दर्शन करने पहुंचे। खाटू मेले के तीन दिन शेष होने के कारण मंगलवार को भले ही श्रद्धालुओं की संख्या कम हो लेकिन बाबा श्याम के जयकारों की गूंज बढ़ती जा रही है। मेले में मंगलवार को 15 हजार से ज्यादा भक्त पहुंचे।
भक्तों पर दोहरी मारपहले से ही कोरोना महामारी से जूझ रहे श्याम भक्तों को अब मौसम की मार भी झेलनी पड़ रही है। दो दिन से बार-बार पलट रहे मौसम के कारण छोटे बच्चे व बुजुर्ग पदयात्री मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे है।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -