- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsराजस्थान में यहां तेज बारिश के साथ गिरे चने के आकार के...

राजस्थान में यहां तेज बारिश के साथ गिरे चने के आकार के ओले, सर्दी का सितम बढ़ा

- Advertisement -

सीकर।Rajasthan Weather Change : मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शेखावाटी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदल गया। सीकर जिले में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश ( rain in rajasthan ) हुई तो वहीं झुंझुनूं जिले में बारिश के साथ कई स्थानों पर चने के आकार के ओले गिरे ( Rain And hail in Jhunjhunu Rajasthan )। जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के अलसीसर सहित आसपास के इलाकों में तेज बारिश ( heavy rain in Rajasthan ) के साथ चने के आकार ओले गिरे। सीकर जिले में कई स्थानों पर हल्की तो कई कहीं पर तेज बारिश हुई। जिससे सर्दी का असर तेज हो गया। गौरतलब है कि हिमालय क्षेत्र में भारी बर्फबारी के चलते शेखावाटी सहित प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। हालांकि तापमान में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश से बढ़ी सर्दी ( Cold increase After Rain )बारिश और तेज हवाओं के चलते सर्दी का असर भी बढ़ गया है। मौसम विभाग की माने तो विक्षोभ के कारण शेखावाटी सहित प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार से शनिवार तक मौसम के तेवर तीखे रहेंगे। इससे मावठ की संभावना प्रबल है।
Read More :
राजस्थान में दर्दनाक हादसा: आकाशीय बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
 इन जिलों में चेतावनी ( IMD Rain Alert in Rajasthan )
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं, सीकर, अलवर व जयपुर के उत्तरी इलाके में एक दो स्थानों पर बिजली चमकने व ओलावृष्टि की आशंका है। शुक्रवार को झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर के उत्तरी भाग में एक दो स्थानों पर मेघगर्जना के साथ ओलावृष्टि होगी। पश्चिमी राजस्थान के चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर व शुक्रवार को चूरू, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में एक दो स्थानो पर बिजली चमकने और ओलावृष्टि हो सकती है।
Read More :
पलटा मौसम: बूंदाबांदी और शीतलहर ने बढ़ाई ठंड, इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -