सीकर. राजस्थान के शेखावाटी इलाके में तीन दिन साफ रहने के बाद मौसम ने आज फिर करवट ली है। मौसम विभाग के अलर्ट मुताबिक अंचल के सीकर, फतेहपुर, नीमकाथाना व धोद सहित कई इलाकों में धूलभरी आंधी का दौर शुरू हो गया है। सीकर शहर, पाटोदा व टोडा सहित कई इलाकों में दोपहर बाद से हल्की बरसात भी देखने को मिल रही है। आंधी सेे वातावरण में धूल का गुब्बार छा गया है। उड़कर आंखों में आती धूल से पैदल व वाहन चालकों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के करीब 13 जिलों में अगले दो दिन ऐसा ही मौसम रहेगा।
ये है मौसम विभाग का अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 से 22 अप्रैल तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिमी मैदानी भागों के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। जिसका असर शेखावाटी में भी नजर आएगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के कई जिलों के मौसम में बदलाव हो सकते हैं। सीकर, चूरू व झुंझुनूं, गंगानगर, जोधपुर, नागौर, जालौर, बाड़मेर, जैसलमेर, सिरोही, पाली, भीलवाड़ा व हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के कई इलाकों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। इन जिलों में हवा की स्पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की भी रह सकती है। मौसम विभाग के प्रभारी निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, दौसा और जयपुर तथा पश्चिमी प्रदेश चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ और बीकानेर जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। इन जिलों में भी मेघगर्जन और आंधी चलने की संभावना है। बुधवार को भी अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर जिले सहित कई जिलों में आंधी व बरसात होने की संभावना है।
अधिकतम तापमान गिरा दोपहर में बदले मौसम का असर अधिकतम तापमान पर भी पड़ा है। अंचल के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले करीब तीन डिग्री कम 35.6 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा। इसी तरह सीकर में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री और चूरू में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री रहा।
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -