- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO. संभागीय आयुक्त के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक व कृषि अधिकारी

VIDEO. संभागीय आयुक्त के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक व कृषि अधिकारी

- Advertisement -

सीकर/अजीतगढ़. राजस्थान के सीकर जिले में संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा गुरुवार को दूसरे दिन भी सरकारी कार्यालयों व अस्पतालों का निरीक्षण करने अजीतगढ़ पहुंचे। पलसाना की राजकीय बालिका स्कूल तथा सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद अजीतगढ़ पहुंचे संभागीय आयुक्त ने यहां होम्योपैथिक अस्पताल व सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें प्रभारी चिकित्सक तथा सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय खुद अनुपस्थित मिले। इसके अलावा उन्होंने अजीतगढ़ के उप तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जहां पिछले कई दिनों से र्ई-मित्र मशीन के खराब होने से बढ़ी लोगों की परेशानी देखते हुए उन्होंने मशीन जल्द ठीक करवाने के निर्देश दिए। कस्बे में घूम फिरकर उन्होंने जलभराव की समस्या भी देख अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जयपाल सिंह से जल्द समाधान निकालने की बात कही।
स्कूल व सीएचसी व्यवस्था से दिखे संतुष्टअजीतगढ़ पहुंचने से पहले संभागीय आयुक्त डा. समित शर्मा ने रास्ते में पलसाना सीएचसी व राजकीय बालिका स्कूल का निरीक्षण किया। दोनों जगह पूरा मुआयना कर उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताई। कुछेक कार्यों के लिए दिशा निर्देश भी दिए।
सुबह से विभागों में हड़कंपइधर, संभागीय आयुक्त के दौरे को लेकर जिले के सरकारी कार्यालयों व अस्पतालों में सुबह से हड़कंप मचा हुआ है। संभागीय आयुक्त के औचक निरीक्षण के डर से अधिकारी व कर्मचारी सुबह से कार्यालयों की साफ सफाई व व्यवस्थाओं के दुरुस्तीकरण में जुटे हुए दिखाई दिए। विभागीय कार्यालयों में यही चर्चा रही कि पता नहीं कब आयुक्त औचक निरीक्षण करने पहुंच जाए।
लगातार दूसरे दिन पहुंचे अजीतगढ़संभागीय आयुक्त डा.समित शर्मा गुरुवार को लगातार दूसरे दिन अजीतगढ़ पहुंचे। इससे पहले बुधवार को भी उन्होंने कस्बे के बाबा नारायण दास अस्पताल का निरीक्षण किया था। जहां व्यवस्थाओं से प्रभावित आयुक्त ने कर्मचारियों व सहयोगी भामाशाहों को सम्मानित भी किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीमाधोपुर में जन सुनवाई तथा खाटूश्यामजी की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -