- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsVIDEO: तौकते की वजह से व्यापार व आवाजाही में छूट की मांग

VIDEO: तौकते की वजह से व्यापार व आवाजाही में छूट की मांग

- Advertisement -

सीकर. भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने कृषि से संबंधित सभी प्रतिष्ठानों को खोलने व किसानों को आवाजाही में छूट की मांग की है। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह जाखड़ की अगुआई में मामले में मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें लिखा है कि तौकेते की वजह से प्रदेश में हुई बरसात से मौसम खरीफ की खेती के अनुकूल हो गया है। ऐसे में किसान खरीफ की फसलों व फल- फूलों की खेती के लिए बीज, पौध, खाद, स्प्रे मशीन, ट्रैक्टर पाट्र्स व कृषि औजार की खरीदारी करना चाहते हैं। लेकिन, लॉकडाउन की वजह से इसमें परेशानी आ रही है। चूंकि खेती इंतजार नहीं कर सकती। ऐसे में कृषि से संबंधित सभी सामग्री व उपकरणों के प्रतिष्ठानों व फर्म को सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक खोलने व खरीदारी के लिए किसानों को आवाजाही की छूट दी जाए।
दुकान खोलने के लिए दिया ज्ञापनअजीतगढ़. कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों के कपड़ा, सैलून व बर्तन सहित विभिन्न व्यापारियों ने श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता एवं अजीतगढ़ नायब तहसीलदार जयपाल सिंह को ज्ञापन देकर कुछ समय के लिए दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है। सरकार के नाम लिखे ज्ञापन में लिखा है कि प्रतिष्ठान बंद रहने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दुकान मालिक भी किराया मांग रहे हैं। लिहाजा जैसे खाद्य पदार्थ की दुकानों को सुबह 6 से 11 बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है, वैसे ही उन्हें भी यह अनुमति प्रदान की जाए।
 
सरंपच के आह्वान पर आगे आए युवा
कांवट. कस्बे में लगे संपूर्ण लॉकडाउन के तीसरे दिन रविवार को स्थिति नियंत्रण में रही। फ ल-सब्जी व किराणा स्टोर संचालक भी दुकान नहीं खोलकर ग्राम पंचायत के निर्णय में सहयोग कर रहे हैं। सरपंच मीना सैनी के आह्वान पर गांव के युवाओं ने भी आगे आकर चौकसी बढ़ा दी है। सैनी मोहल्ले के युवा कृष्ण सैनी, राजेश सैनी, शंकरलाल सैनी आदि निगरानी कर रहे हैं। कस्बे में आने-जाने वालों से पूछताछ की जा रही है। कांवट चौकी प्रभारी बलवीर सिंह भी समय-समय पर इन युवाओं का हौसला बढ़ा रहे है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -