सीकर. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (PCC Chief And Educaion Minister Govind Singh Dotasara) ने प्रदेश के उप चुनाव परिणाम को भाजपा का वहम निकालने वाला व पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कटौती को चुनावी झुनझुना बताया है। शुक्रवार को सीकर आवास पर पहुंचे डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के उपचुनाव से केंद्र सरकार को बड़ा झटका लगा है। जो भाजपाई बड़े घमण्ड में जी रहे थे कि पीएम मोदी के नाम पर वोट पड़ते हैं, उनका घमण्ड टूट गया है। उन्हें राजस्थान व हिमाचल प्रदेश की जनता ने दिखा दिया है कि महंगाई, बेरोजगारी व किसानों पर अत्याचार व भारतीय जमीन पर चाइना के कब्जे जैसे मुद्दे पर देश का युवा, किसान, दलित व महिलाएं सहित हर वर्ग केंद्र के विरोध में खड़ा है। चुनावों ने भाजपा को जमीनी हकीकत दिखा दी है। पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी पर बोले, यह मोदी सरकार की जमीन खिसकने का परिणाम व उत्तर प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में होने वाले चुनावों का झुनझुना है। जो चुनावों बाद फिर छीन लिया जाएगा। उन्होंने सवाल भी पूछा कि पिछले छह महीनों में केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाई कितनी बार है?
पेट्रोल 70 व डीजल होना चाहिए 55 रुपए लीटरपीसीसी चीफ ने कहा कि यदि केंद्र सरकार को देश की जनता को सही मायने में राहत पहुंचानी है तो यूपीए सरकार के समय अन्र्तराष्ट्रीय बाजार की कच्चे तेल के कीमत के अनुपात में जो देश में पेट्रोल व डीजल की कीमत थी, उसी अनुपात में अब भी कीमत तय करें। बोले, कि उस अनुपात में पेट्रोल व डीजल की कीमत तय करे तो आज भी देश में पेट्रोल की कीमत 70 रसे 75 व डीजल की कीमत 55 से 60 रुपये लीटर ही हो।
प्रदेश की जनता को दी शुभकामनाएं डोटासरा ने इस दौरान प्रदेश की जनता को दिवाली की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि उनकी कामना है कि देश में भाईचारे व विकास को मजबूती मिले व कोरोना जैसी महामारी फिर से लौटकर नहीं आए। पीसीसी चीफ के आवास पर इस दौरान मिलने वालों का तांता लगा रहा।
VIDEO: मोदी के नाम पर वोट मिलने का भाजपा का टूटा घमण्ड, 55 व 70 रुपए हो पेट्रोल- डीजल की कीमत- डोटासरा
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -