- Advertisement -
HomeNewsVideo- तीनों कृषि कानूनों पर बात करते हुए अंजना हुई गुस्से में...

Video- तीनों कृषि कानूनों पर बात करते हुए अंजना हुई गुस्से में लाल

- Advertisement -

प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी पर आकर देश से माफी मांगते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया और कहा कि शायद उनकी कोशिश में कोई कमी रह गई हो और वह किसानों को इन तीनों कृषि कानूनों के फायदे नहीं समझा पाए और अब वह इन कानूनों को वापस लेने का एलान करते हैं. यह तीनों कृषि कानून मोदी सरकार लेकर आई थी और राज्यसभा में तो भारी हंगामे के बीच ध्वनि मत से पारित कर दिया गया था.
काफी विरोध भी हुआ था लेकिन मोदी सरकार ने इस बिल को अपने नाक का सवाल बना लिया था और जैसे तैसे विरोध के बावजूद इसे पास करवा लिया था. इन कानूनों का विरोध कांग्रेस ने सबसे पहले शुरू किया और किसान आंदोलन शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पंजाब-हरियाणा में ट्रैक्टर यात्रा निकाली थी इन तीनों कृषि कानूनों के विरोध में और उसी के बाद से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर और दूसरे राज्यों में किसानों ने आंदोलन की शुरुआत की थी.
संसद के अंदर भी और दूसरी जगहों पर भी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलनकारी किसानों का मजाक उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंदोलनकारी किसानों को राजनीति से प्रेरित बताया. यहां तक कि उन्हें “आंदोलनजीवी” तक कह डाला. बहुमत के मद में चूर बीजेपी ने मीडिया के साथ मिलकर आंदोलनकारी किसानों की आलोचना करने में हर सीमा लांघ दी.
उत्तर प्रदेश बीजेपी के टि्वटर हैंडल से तो आंदोलनकारी किसानों को धमकियां तक दी गई. बीजेपी को ऐसा लग रहा था कि मानो वह किसानों की आवाज को दबा देगी और इन्हें राजनीतिक पार्टियों का कार्यकर्ता बता कर पूरे देश में बदनाम कर देगी और बीजेपी की तरफ से ऐसी कोशिशें भी हुई लेकिन वह कामयाब नहीं हुई और अंततः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टीवी पर आकर देश से माफी मांगनी पड़ी, किसानों से माफी मांगनी पड़ी और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान करना पड़ा.
अब यह तीनों कृषि कानून संसद के अंदर रद्द किए जाएंगे. तब तक किसान अपना आंदोलन जारी रखेंगे और अपनी दूसरी समस्याओं पर भी सरकार से बात करने की कोशिश करेंगे तथा एमएसपी पर कानून बनाने की भी मांग कर रहे हैं. तीनों कृषि कानूनों के रद्द करने के ऐलान पर अगर सबसे ज्यादा कोई दुखी नजर आ रहा है तो वह बीजेपी समर्थक मीडिया है. बीजेपी समर्थक पत्रकारों और एंकरो की टीवी डिबेट अगर देखी जाए या फिर उनका सोशल मीडिया अकाउंट देखा जाए तो स्पष्ट हो जाता है कि किसानों की जीत से यह बीजेपी समर्थक पत्रकार बिल्कुल भी खुश नहीं है.
इन्हें भी पता है कि चुनावी हार के डर से प्रधानमंत्री मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है. इन पत्रकारों को और एंकरो को लगता है कि बिना किसी विरोध के जनता प्रधानमंत्री मोदी का समर्थन करती रहे, उनकी हर बात आंख बंद करके मानती रहेे. जैसा यह लोग करते हैं.
कांग्रेस नेता जीतू पटवारी (Jeetu patwari) के साथ अंजना ओम कश्यप (Anjana Om Kashyap) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जीतू पटवारी कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अंजना मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि जब मैं आपको थोड़ी दिन पहले सुनता था तो आप कहती थी कि यह तीनों कृषि कानून किसानों के हित में है और आज आपने कहा कि तीनों काले कानून किसानों के हित में वापस लिए गए. जीतू पटवारी की इस बात पर अंजना ओम कश्यप आग बबूला हो जाती है. जो साफ नजर आ रहा है वायरल वीडियो में. अंजना ओम कश्यप इसके बाद कहती हैं कि मिस्टर जीतू पटवारी में आपको साफ कर दूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों के फायदे और नुकसान हमेशा दर्शकों को बताए हैं.

सबसे बेहतरीन नजर वह है, जो अपनी कमियों को देख सके! क्योंकि, नींद तो रोज खुलती है, लेकिन आंखें कभी-कभी!@aroonpurie जी,मैंने प्रयास किया था @aajtak की एंकर का सच से साक्षात्कार करवाऊं! लेकिन, #अंजना की झुंझलाहट ने #आजतक की निष्पक्षता पर फिर सवाल उठा दिया है!#खिसियानी_बिल्ली pic.twitter.com/D8pfXFgzec
— Jitu Patwari (@jitupatwari) November 19, 2021

जबकि पूरे देश ने देखा है कि मीडिया किस तरह से उस वक्त खुश हुई थी जिस वक्त ऐसी खबरें आई थी कि किसान आंदोलन को सरकार समाप्त कर देगी पुलिस के दम पर. जिस वक्त राकेश टिकैत आंसुओं ने पूरे देश में किसानों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया था सरकार के खिलाफ, उस वक्त मीडिया इस उम्मीद में थी कि सरकार इस आंदोलन को कुचल देगी. तमाम बीजेपी समर्थक पत्रकारों के सोशल मीडिया पर खुशी दिखाई दे रही थी.
The post Video- तीनों कृषि कानूनों पर बात करते हुए अंजना हुई गुस्से में लाल appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -