- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsतीसरे दिन भी कोरोना संक्रमण से बचा सीकर, कल यहां होगा वैक्सीनेशन

तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमण से बचा सीकर, कल यहां होगा वैक्सीनेशन

- Advertisement -

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को भी कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिला। हालांकि पूर्व संक्रमित मरीज भी स्वस्थ नहीं होने पर सक्रीय मरीजों की संख्या पांच पर अटकी रही। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जुलाई माह में बुधवार को 11वां दिन रहा जब कोरोना का कोई नया केस नहीं मिला। उन्होंने बताया कि जिले में 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 31 हजार 551 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 509 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। 1 लाख 9 हजार 245 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 88 हजार 485 सैम्पल की जांच की गई है। इनमें से 30 हजार 970 केस पॉजिटिव पाए गए हंै। जिनमें से 30 हजार 630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को भी जिलेभर से 1379 सैम्पल लिए गए।
31 हजार 833 को लगाया टीकाजिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिले के चिकित्सा विभाग की ओर से जिलेभर में 31 हजार 833 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ग के 5566 को पहली और 16090 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 570 को पहली और 7742 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 187 को पहली और 1678 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। उन्होंने बताया कि बुधवार को 6323 को पहली और 25510 को द्वितीय डोज लगाई गई। फतेहपुर ब्लाक में 6078 लक्ष्म ण गढ़ ब्लाक में 2615, कूदन ब्लाक में 3870, पिपराली ब्लाक में 3603, दांता ब्लाक में 3308, श्रीमाधोपुर ब्लाक में 3733, खंडेला ब्लाक में 3405, नीम का थाना ब्लाक में 2638, सीकर शहर में 2582 लोगो को टीका लगाया गया है।
कल यहां होगा वैक्सीनेशनस्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार को श्री मदनलाल बियाणी बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर में कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। जबकि एसके स्कूल की एक साइट व युपीएचसी स्वास्थ्य भवन में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -