बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां मौजूद हैं, जो अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं. बॉलीवुड की कई बोल्ड और खूबसूरत अभिनेत्रियों ने लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. उन्ही अभिनेत्रियों में से एक नाम उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का भी आता है, जो अपनी बोल्ड अंदाज़ और खूबसूरती के लिए हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं.
बता दें कि उर्वशी मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कदम रख दिया है. उनके फैंस उनके हर अवतार को बहुत पसंद करते हैं. उर्वशी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती हैं. इसी बीच एक बार फिर से उर्वशी रौतेला सुर्खियों में आ गई हैं.
दरअसल, उर्वशी रौतेला की ड्रेस में इतनी बड़ी गड़बड़ी हो गई कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड और खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला एक्टिंग के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और वह अपने फैंस के बीच आए दिन अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनको फैंस बेहद पसंद करते रहते हैं.
उर्वशी रौतेला लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें और वीडियो साझा करती हैं. फैंस को अभिनेत्री का हर लुक बहुत पसंद आता है, लेकिन कई बार उन्हें अपने लुक की वजह से ट्रोल भी होना पड़ जाता है. अब उर्वशी एक बार फिर से अपनी तस्वीर को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. इन तस्वीरों में एक ऐसी चीज कैद हो गई, जिसे देखने के बाद आप भी आश्चर्यचकित हो जाएंगे.
हाल ही में उर्वशी रौतेला जुहू में स्पॉट की गई थीं. इस दौरान भी उनका लुक हमेशा की तरह फैंस के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. उर्वशी रौतेला का लुक ऊपर से लेकर नीचे तक पूरी तरह से परफेक्ट दिख रहा था लेकिन उर्वशी रौतेला की एक चीज ने सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे क्योंकि उर्वशी रौतेला के प्रिंटेड टॉप पर अब भी प्राइस टैग लटका हुआ नजर आ रहा था.
उर्वशी रौतेला की वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनका हेयर स्टाइल, ड्रेस और शूज सारी चीजें बिल्कुल परफेक्ट दिख रही थीं. उर्वशी रौतेला अक्सर अपने स्टाइल से अपने फैंस को दंग करते हुए नजर आती हैं. उनकी तस्वीरें और महंगे आउटफिट्स के लिए अभिनेत्री की चर्चा होती रहती है परंतु उर्वशी रौतेला ने अपने टॉप पर प्राइस टैग छोड़ने की यह बड़ी भूल कर दी, जो उनकी पीठ पर लटकता हुआ दिखाई दे रहा है.
अभिनेत्री की इस भूल को नेटिजन्स ने तुरंत पकड़ लिया. उर्वशी रौतेला को प्रिंटेड नॉटेड साटन शर्ट और व्हाइट रिप्ड डेनिम पहने हुए देखा गया था. आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन-रोमांस बेस्ड फिल्म सिंह साहब द ग्रेट से की थी. इस फिल्म में वह सनी देओल की पत्नी की भूमिका में दिखाई दी थीं.
इसके बाद वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आईं. अगर हम उर्वशी रौतेला के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री एक बड़े बजट की साइंस-फिक्शन तमिल फिल्म के साथ अपना तमिल डेब्यू करने वाली हैं, जिसमें वह एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट और एक आईआईटीयन की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
इसके साथ ही उर्वशी रौतेला एक ड्यूल लैंग्वेज थ्रिलर “ब्लैक रोज” में नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं बल्कि वह “थिरुतु पायले 2” में हिंदी रीमेक के साथ में नजर आएंगी. वह जियो स्टूडियो की वेब सीरीज “इंस्पेक्टर अविनाश” में अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ मुख्य किरदार निभाते हुए दिख रही हैं, जो सुपर कॉप अविनाश मिश्रा और पूनम मिश्रा की सच्ची कहानी पर आधारित एक बायोपिक है.
The post उर्वशी रौतेला हुई आउच मोंमेंट का शिकार appeared first on THOUGHT OF NATION.