- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsविशेष शिक्षा में दाखिले की प्रक्रिया अनलॉक, 12वीं के अंकों के आधार...

विशेष शिक्षा में दाखिले की प्रक्रिया अनलॉक, 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश

- Advertisement -

सीकर. विशेष शिक्षा के डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश की चाह रखने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। देशभर में बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम देरी से आने की वजह से प्रवेश प्रक्रिया अनलॉक नहीं हो पा रही थी। अब पुनर्वास परिषद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। कोरोना की वजह से इस साल भी अखिल भारतीय स्तर की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। विद्यार्थियों को महाविद्यालयों में दाखिला कक्षा बारहवीं के अंकों के आधार पर मिलेगा। एक अक्टूबर को पहली कट ऑफ व मेरिट सूची जारी होगी। नियमित कक्षाएं एक नवम्बर से शुरू होगी। पिछले साल भी इसी पैटर्न के आधार पर महाविद्यालयों में दाखिले हुए थे। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त से 30 सितम्बर तक भर सकेंगे। पहले राउंड में चयनित अभ्यर्थियों की काउसंलिंग सात से 13 अक्टूबर तक होगी। दूसरे राउंड की काउंसलिंग 15 से 21 अक्टूबर, तीसरे राउंड की काउंसलिंग 23 से 29 अक्टूबर तक होगी। रिक्त सीटों पर 30 अक्टूबर को दाखिल होंगे।परिषद के साथ विद्यार्थियों की बढ़ी चुनौती1. कोरोना की वजह से ज्यादा स्कोर:कोरोना की वजह से इस साल बोर्ड की परीक्षाएं नहीं हो सकी। ऐसे में नवीं से ग्यारवीं के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों का ज्यादातर बोर्ड ने परिणाम जारी किया है। ऐसे में इस साल दाखिले की दौड़ में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। पिछले साल राजस्थान के कई कॉलेजों में 87 से 92 फीसदी अंकों को पहली सूची में जगह मिली थी। ऐसे में इस बार स्कोर और बढऩे की संभावना है।2. पहले आवेदन, बाद में दूरी:पहले पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आवेदन फिर दूरी की वजह से पुनर्वास परिषद के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। पिछले राजस्थान सहित कई राज्यों के विद्यार्थियों ने पहले प्रवेश के लिए आवेदन कर दिया। लेकिन बाद में काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए। इससे प्रवेश प्रक्रिया दिसम्बर महीने तक जारी रही।पहले दिन इंतजार, नहीं शुरू हुई साइटप्रवेश प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से शुरू नहीं हो सके। दोपहर चार बजे तक विद्यार्थी व ई-मित्र सेंटर संचालक साइट शुरू होने का इंतजार करते रहे। लेकिन आवेदन नहीं हो सके। इस संबंध में विद्यार्थियों ने परिषद कार्यालय में फोन कर शिकायत दर्ज कराई है।इसलिए विशेष शिक्षा के पाठ्यक्रमों के प्रति क्रेज:एक्सपर्ट का कहना है कि राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, गुजरात व मध्यप्रदेश सहित 11 राजयों में लगातार विशेष शिक्षकों की भर्ती हो रही है। पिछले छह सालों में इन राज्यों में 18 हजार से अधिक भर्ती हो चुकी है। ऐसे में विशेष शिक्षा के डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को लेकर बेरोजगारों में काफी क्रेज है।गाइडलाइन जारी, कई प्रावधान बदलेकोरोना की वजह से इस साल भी प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। परिषद ने बारहवीं के अंकों के आधार पर विद्यार्थियों को दाखिला देने का फैसला लिया है। परिषद की ओर से प्रवेश नीति जारी कर दी गई है। इस बार की नीति में कई प्रावधान बदले भी गए है। आरक्षण के मामलों में सभी राज्यों को अपने यहां की आरक्षण नीति की पालना करनी होगी। इसके अलावा खिलाड़ी, दिव्यांग सहित अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को भी प्राथमिकता मिलेगी।इंजीनियर रणजीत सिंह, सीकरप्रथम श्रेणी व्याख्याता से लेकर थर्ड ग्रेड भर्ती में उम्मीदप्रदेश में विशेष शिक्षा में अभी तक द्वितीय श्रेणी शिक्षक के पदों पर ही भर्ती हुई है। भविष्य में प्रदेश में विशेष प्रथम श्रेणी व्याख्याता के रिक्त लगभग 310 पदों पर भर्ती होनी की संभावना है। इसके अलावा प्रदेश में नई पंचायत समिति बनने से संदर्भ केन्द्रों की संख्या भी बढ़ी है। इसके अलावा द्वितीय में पहले से भी पद रिक्त है। वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2021 में 1200 से लेकर 1500 पदों पर भर्ती की आस है।धर्मेन्द्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, दशरथ मनोविकास संस्थान, सीकर

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -