- Advertisement -
HomeRajasthan NewsSikar newsUnlock Day-1: दुकान खोलकर इंतजार करते रहे दुकानदार

Unlock Day-1: दुकान खोलकर इंतजार करते रहे दुकानदार

- Advertisement -

सीकर. करीब डेढ महीने बाद अनलॉक हुए बाजार की रौनक पहले दिन फीकी रही। कोरोना के डर व बरसात की वजह से ग्राहक बाजार तक नहीं पहुंचे। ऐसे में ज्यादातर दुकानदार प्रतिष्ठानों की सफाई व पूजा- अर्चना कर ही वापस घर लौट आए। कइयों ने तो तय समय 11 बजे से पहले ही दुकानें बंद कर दी। हालांकि निजी वाहनों की छूट के चलते इस दौरान बाजार में वाहनों की संख्या बुधवार को जरूर बढ़ी हुई रही। कुछ इलाकों में भीड़ से कोरोना के नियम टूटते भी दिखे। जिनके खिलाफ पुलिस व प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई।
पुलिस भी रही सख्तबाजार खुलने के साथ ही पुलिस प्रशासन भी ज्यादा सतर्क हो गया। अनलॉक नियमों की पालना सुनिश्चत करने के लिए पुलिस की टीम जगह जगह मौजूद रही। जिसने नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों व राहगिरों के चालान भी काटे।
अनलॉक से व्यापारी असंतुष्टसुबह 6 से 11 बजे तक बाजार खोलने की छूट को लेकर व्यापारियों में सरकार के प्रति रोष भी रहा। उनका कहना था कि सुबह 9 से 10 बजे तक तो दुकान खोलने का समय होता है। जिसमें शुरुआती एक घंटा पूजा- अर्चना व सामान व्यवस्थित करने में लग जाता है। ऐसे में 11 बजे तक की छूट में व्यापार नहीं के बराबर ही होगा। व्यापारियों की तो केवल दुकान खोलने व बंद करने की मशक्कत होगी। उन्होंने मांग की कि बाजार खुलने का समय कम से कम सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जाए।
प्रशासन ने काटे 38 चालान, एक फर्म सीज
लक्ष्मणगढ़. नई गाइडलाइन के अनुसार बुधवार को बांदिशों के साथ अनलॉक हुए बाजार के पहले दिन कई दुकानदार व उपभोक्ता कोरोनाकाल में बेफिक्र नजर आए। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर नगरपालिका प्रशासन ने 13 जबकि पुलिस ने 25 प्रतिष्ठानों व लोगों के चालान काटे। एक फर्म मैसर्स सांवरमल रतनलाल चिराणियां को 72 घंटे के लिए सीज भी किया गया। इससे पहले सुबह उपखण्ड अधिकारी कुलराज मीणा ने नगरपालिका क्षेत्र में दौरा किया एवं बाजार की व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ तहसीलदार भीमसेन सैनी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अशोक चौधरी एवं थानाधिकारी अशोक चौधरी भी निरीक्षण करते नजर आए। हालांकि अधिकतर दुकानें सुबह जल्दी खुल गई लेकिन बारिश के कारण ग्राहकी कम रही। प्रशासन की ओर से कार्यवाही किए जाने की सूचना फैलने का भी असर दिखाई दिया तथा पहले दिन बिक्री अपेक्षाकृत मंदी रही।
 
पुलिस ने दुकानों के बाहर गोले बनवाए
गणेश्वर. पंचायत भवन में बुधवार को नीमकाथाना विकास अधिकारी राजूराम सैनी ने कोर कमेटी की बैठक ली। बैठक में अनलॉक पर चर्चा की गई। विकास अधिकारी ने कमेटी के सदस्यों से कहा कि कोई भी दुकानदार गाइडलाइन का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानदार व ग्राहक के मास्क लगा रहना चाहिए। बुधवार को अनलॉक शुरू होते ही बाजार में भीड़ उमड़ी। सदर पुलिस ने गांव में दिन भर गश्त लगाती रही। सदर थाना अधिकारी कस्तूर कुमार ने दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस के गोले बनवाए। दोपहर को पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले लोगों के व वाहन चालकों के चालान काटे।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -