- Advertisement -
HomeNewsयोगेंद्र यादव पर संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा एक्शन

योगेंद्र यादव पर संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा एक्शन

- Advertisement -

योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) को किसान मोर्चा (Kisan Morcha) से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. योगेंद्र यादव लखीमपुर हिंसा में मारे गए भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गए थे और परिवारवालों से मिलकर संवेदना प्रकट की थी. इसी को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने उन पर कार्रवाई की है. पंजाब के किसान संगठन उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
लखीमपुर हिंसा में मारे गए शुभम मिश्रा के घर जाने के बाद योगेंद्र यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उनके परिवार से मुलाकात की कुछ तस्वीरें साझा की थीं. इसके अलावा उन्होंने ट्वीट में लिखा था, शहीद किसान श्रद्धांजलि सभा से वापसी में भाजपा कार्यकर्ता शुभम मिश्रा के घर गए. परिवार ने हम पर गुस्सा नही किया. बस दुखी मन से सवाल पूछे: क्या हम किसान नहीं? हमारे बेटे का क्या कसूर था? आपके साथी ने एक्शन रिएक्शन वाली बात क्यों कही? उनके सवाल कान में गूंज रहे हैं!
योगेंद्र यादव को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया था
सूत्रों ने बताया कि बैठक में योगेंद्र यादव ने कहा कि अगर जाने से किसानों की भावना आहत हुई है तो माफी मांगता हूं. व्यक्तिगत स्तर पर गया, इसके लिए खेद प्रकट करता हूं. संयुक्त किसान मोर्चा ने (SKM) ने इस मामले में योगेंद्र यादव को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा था. योगेंद्र यादव ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि वे SKM की तरफ से वहां नहीं गए. व्यक्तिगत तौर पर गए थे. संगठन से ऊपर उठकर वह मानवता के नाते गए थे. इस जवाब से SKM सहमत नहीं हुआ.
योगेंद्र यादव एक सामाजिक कार्यकर्ता और चुनाव विश्लेषक हैं. वह साल 2015 तक आम आदमी पार्टी के सदस्य रहे लेकिन इसी साल उन्हें आप से निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने प्रशांत भूषण के साथ मिलकर स्वराज अभियान संगठन की स्थापना की थी. ये संगठन भारतीय किसानों की गंभीर समस्याओं के मुद्दों पर काम करता है. गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी चढ़ाने से 4 किसान और एक पत्रकार की मौत हो गई थी, इस दौरान 4 बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भी मौत हुई थी.
इस हिंसा के आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर लगे हैं, जिसमें आशीष की गिरफ्तारी भी हुई है. बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार की कार्यशैली पर अपनी नाराजगी जताई है. अदालत ने कहा है कि ऐसा लग रहा है कि इस मामले में राज्य सरकार अपने पैर खींच रही है. कोर्ट की इस टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि, जो लोग योगी को सीएम पद से हटाना चाह रहे हैं, इससे उन्हें मौका मिल गया है.
The post योगेंद्र यादव पर संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा एक्शन appeared first on THOUGHT OF NATION.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -